बीजेपी की रथ यात्रा के बाद पश्चिम बंगाल में सब पवित्र कर देंगी दीदी

Update:2018-11-16 22:29 IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ बनाने के लिए बीजेपी काफी समय से हाथ पैर मार रही है। लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। ऐसे में उसने अपने अजमाए हुए हथियार रथ यात्रा को इस राज्य में अजमाने का मन बना लिया है। इस यात्रा की कमान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के हाथ में होगी। शाह की रथयात्रा राज्य के सभी 42 लोकसभा सीटों में जाएगी। इसके जवाब में सत्ताधारी टीएमसी पवित्र यात्रा निकालेगी।

टीएमसी अध्यक्ष और सीएम ममता बनर्जी ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, उनकी यात्रा रथ यात्रा नहीं बल्कि रावण यात्रा है और जहां-जहां से उनकी रावण यात्रा निकलेगी। वहां-वहां टीएमसी की पवित्र यात्रा होगी, ताकि उस जगह का शुद्धिकरण किया जा सके।

टीएमसी की पवित्र यात्रा शाह की यात्रा निकलने के अगले दिन उस इलाके से गुजरेगी।

ये भी देखें :दिल्ली : रिपोर्ट में हुआ खुलासा, भुखमरी से ही हुई थी 3 बच्चियों की मौत

ये भी देखें :भाजपा विधायक के पति ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ा, हंगामे के बाद प्रदर्शन

ये भी देखें :हृदय रोगियों को दोबारा सामान्य जीवन जीने में मदद कर सकता है योग

ये भी देखें :मौनी महाराज ने भरी राममंदिर के लिए हुंकार, सबको आवास दे रहे PM तो रामलला को क्यों नहीं?

Tags:    

Similar News