SCO समिट में पीएम मोदी के न्योते को लेकर क्या बोले एस जयशंकर, क्या जाएंगे पाकिस्तान?
SCO समिट की बैठक को लेकर कुछ दिन पहले पाकिस्तान की तरफ से पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र आया था। जिसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बातचीत की है।
आज दिल्ली में एक बुक के विमोचन समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया जहां उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीप को लेकर तमाम मसलों पर बातचीत की। उन्होंने अपने बातचीत में पाकिस्तान संग रिश्ते को लेकर कहा कि पड़ोसी देश के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है, उसके साथ कैसे रिश्तों की कल्पना करें। उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी हमेशा एक पहेली होते हैं। मुझे बताइए कि ऐसा कौन सा देश है जिसकी पड़ोसियों के साथ चुनौतियां नहीं हैं। जयशंकर ने कहा, 'हमने अतीत में पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कई प्रयास किए, लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर उनकी दोहरी नीति के कारण यह संभव नहीं हो सका। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान समझे कि बातचीत के लिए उसे आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना होगा।'
पीएम मोदी का निमंत्रण पत्र
आपको बता दें कि इस बार SCO समिट पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होगी। इस्लामाबाद में अक्तूबर में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित पत्र भेजा है। एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए देशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें एक निमंत्रण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा गया है। लेकिन वो इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है।
बांग्लादेश के मौजूदा सरकार से करेंगे बात
सभा में बात करते हुए जयशंकर ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के बारे में कहा कि यह स्वाभाविक है कि हम मौजूदा सरकार से बात करेंगे। हमें यह स्वीकार करना होगा कि राजनीतिक बदलाव हुए हैं और वे खतरनाक हो सकते हैं। जाहिर है, यहां हमें एक दूसरे के हितों की पारस्परिकता पर ध्यान देना होगा।