ऐसी भी पत्नी: कुर्बानी पर मिली बेवफाई, स्टोरी जान उठ जाएगा रिश्ते से विश्वास

कहा जा रहा है कि पत्नी ने अब दूसरी शादी भी कर ली है। परामर्श केंद्र के सामने आए मामले में पत्नी का कहना है कि पति कोई काम-धाम नहीं करता और इसलिए वह उसे छोड़कर चली गई। लेकिन पत्नी के मुताबिक वह शादी करने नहीं बल्कि नौकरी करने गई थी।;

Update:2019-12-06 16:55 IST

नई दिल्ली: बड़े ही अरमानों को सजाकर एक पति ने अपनी पढ़ाई को रोककर पत्नी को पढ़ा लिखाकर नौकरी तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद जो कुछ उसे जानकर आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल,हाल ही में विदिशा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ये दोनों युवक युवती आपस में साथ काम करते थे। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और दोनों ने शादी रचा ली। शादी के बाद पति ने अपनी पढ़ाई रोककर पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई। बाद में पत्नी की नौकरी लग गई और उसने किसी और से विवाह कर लिया। हालांकि अब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र के पास आया है। पत्नी ने पति से भरण भोषण की मांग की है।

ये भी पढ़ें—फिर जली दो बेटियां: दहला पूरा देश, आखिर कब थमेगी हैवानियत की ये आंधी

कहा जा रहा है कि पत्नी ने अब दूसरी शादी भी कर ली है। परामर्श केंद्र के सामने आए मामले में पत्नी का कहना है कि पति कोई काम-धाम नहीं करता और इसलिए वह उसे छोड़कर चली गई। लेकिन पत्नी के मुताबिक वह शादी करने नहीं बल्कि नौकरी करने गई थी।

दोनों के बीच अभी कोई तलाक नहीं हुआ है

पति का कहना है कि उन दोनों के बीच अभी कोई तलाक नहीं हुआ है लेकिन उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है। पति ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि वह परामर्श केंद्र से गुजारिश करता है कि उसे उसकी पत्नी से तलाक दिलाए। वहीं, इस पूरे मामले पर काउंसलर मदनकिशोर शर्मा और किरण निगम ने पति और पत्नी को बुलाकर चर्चा की जिसमें सामने आया कि पति काम नहीं करता था। यही वजह थी दोनों के बीच अक्सर तनावपूर्ण माहौल बन जाता।

ये भी पढ़ें—अब इस दिन होगी निर्भया के दोषियों को फांसी! गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम

पत्नी का कहना है कि जब तनाव और विवाद काफी बढ़ गया तब वह भोपाल चली गई और वहां नौकरी करने लगी, लेकिन पति ने यहां भी उसे सहयोग नहीं किया। पत्नी का कहना है कि वहां भोपाल में रहते हुए उसकी पहचान एक युवक से हुई जिसने कहा कि वह उसे और उसके बच्चे को अपना लेगा। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि पत्नी ने जिस दूसरे युवक से शादी की, वह कोई बड़ा अधिकारी नहीं है और पत्नी ने उससे संबंध तोड़ लिए हैं।

Tags:    

Similar News