महाबली खली नहीं हुए AAP में शामिल, सिर्फ इस नेता को करेंगे सपोर्ट

द ग्रेट खली नाम से मशहूर दिलीप सिंह राणा ने भी पॉलिटिक्स में कदम रख लिए हैं। खली ने रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। खली ने पंजाब में आप की सदस्‍यता ली। पंजाब में 2016 में विधानसभा चुनाव होने हैं और खली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से आप पार्टी को फायदा हो सकता है। हाल ही में राज्यसभा सांसद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्दू के भी आम आदमी पार्टी में जाने के कयास लगे जा रहे हैं।

Update: 2016-08-14 11:45 GMT

चंडीगढ़: द ग्रेट रेसलर खली के नाम से मशहूर दिलीप सिंह राणा के पॉलिटिक्स में कदम रखने की खबरें अफवाह साबित हुई हैं। दरअसल एक न्यूज़ एजेंसी ने खबर दी थी कि खली ने रविवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ज्वाइन कर ली है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसी न्यूज़ एजेंसी ने अपनी गलती में सुधार करते हुए इस खबर का खंडन किया और कहा कि खली आम आदमी पार्टी के पंजाब के सुलतानपुर लोधी से उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा को बिना शर्त अपना समर्थन देंगे। खली ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है।

खली ने भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की बात से इंकार किया है। खली रविवार को सज्जन सिंह चीमा के रोड शो में शामिल हुए थे और उन्होंने चीमा के पंजाब स्थित कपूरथला के दफ्तर का उद्धाटन भी किया था। वहीं इस कार्यक्रम की फोटो वायरल हो गई और खली के पंजाब में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने की अफवाह उड़ गई। बाद मे, खली और सज्जन सिंह चीमा ने भी इस बात का खंडन किया।

गौरतलब है कि हाल ही में राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के भी आम आदमी पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

सज्जन सिंह चीमा ने कहा

-कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी से आप के उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि खली पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे।

-चीमा ने कहा कि खली उनके मित्र हैं और वे एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं।

-इसी नाते वह उनके रोड शो में शामिल हुए और उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

-चीमा ने कहा कि खली पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन खली उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

कौन हैं दिलीप सिंह राणा 'खली'?

-दिलीप सिंह राणा 'खली 'वर्ल्ड रेसलिंग इंटरनेंमेंट (WWE) में फाइटर थे।

-43 साल के खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के धैराना में हुआ था।

-खली ने फाइटिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी जोर आजमाया है।

-खली प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले पंजाब पुलिस में ऑफिसर थे।

-वह बॉलीवुड की फिल्म ‘कुश्ती’ में देखे जा चुके हैं।

-खली मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आए थे।

-खली अपने बड़े शरीर के लिए मशहूर हैं। उनकी हाइट 7 फुट से भी ज्यादा है।

-वहीं उनका वजन 157 किलो है। उनकी 2002 में शादी हुई थी। खली की पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है।

यह भी पढ़ें ... उड़ता सिद्धू : नवजोत सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, AAP करेंगे ज्वाइन

कौन हैं सज्जन सिंह चीमा ?

-सज्जन सिंह चीमा का जन्म साल 1957 में पंजाब के कपूरथला डिस्ट्रिक्ट के दबुलियां गांव में हुआ था।

-सज्जन सिंह चीमा अर्जुन अवार्डी, इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर और पूर्व पीपीएस अधिकारी हैं।

-साल 1982 के एशियन गेम्स में चीमा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

-सज्जन सिंह चीमा को साल 1999 में अर्जुन अवार्ड और साल 1983 में महाराजा रंजीत सिंह अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

-चीमा अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी से पंजाब के सुलतानपुर लोधी से उम्मीदवार हैं।

Tags:    

Similar News