YSR Congress Party: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक
YSR Congress Party: हैकर्स ने एकाउंट हैक करने के बाद में कुछ ट्वीट किए हैं। जानकारी मिली है कि हैकरों ने ट्विटर हैंडल से प्रोफाइल पिक्चर के अलावा कुछ पोस्ट भी किए गये हैं।
Twitter handle hacked: जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल आज शनिवार 10 दिसंबर 2022 को हैक हो गया। हैकर्स ने एकाउंट हैक करने के बाद में कुछ ट्वीट किए हैं। जानकारी मिली है कि हैकरों ने ट्विटर हैंडल से प्रोफाइल पिक्चर के अलावा कुछ पोस्ट भी किए गये हैं। जिनका इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी बाजार में ट्रेंडिंग के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुछ पोस्ट्स में ट्विटर प्रमुख एलन मस्क की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया।
आंध्र प्रदेश वाईएसआर कांग्रेस के चीफ डिजिटल डायरेक्टर देवेंद्र रेड्डी ने हैकिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्विटर हैंडल को वापस नियंत्रण में लाने की कोशिशें जारी हैं। पार्टी ने इस बारे में अधिकारियों से शिकायत की है। उन्होने कहा हमने ट्विटर को शिकायत की है और वे इस पर काम कर रहे हैं। इसके जल्द ही हल होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले एक अक्तूबर को आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेलुगुदेशम पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था। हालांकि, इसे बाद में रिस्टोर कर लिया गया।
बता दें कि आज कल हैकिंग के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। आप सभी को याद दिला दें 23 नवंबर 2022 को दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स के 5 प्रमुख सर्वर हैक कर लिये गये थे। आशंका जताई गई थी कि एम्स का सर्वर चीन से हैक किया गया था।