IPL 2022: BCCI मुश्किल में, एक महीने बाद भी अहमदाबाद टीम पर कोई फैसला नहीं, क्या आईपीएल 2022 सिर्फ 9 टीमों के साथ खेला जाएगा?

IPL 2022: एक महीने के बाद बी BCCI ने अहमदाबाद टीम को लेकर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में सलाव उठ रहे हैं कि क्या आईपीएल 2022 सिर्फ 9 टीमों के साथ खेला जाएगा?;

Written By :  Chitra Singh
Published By :  Network
Update:2021-11-29 11:28 IST

आईपीएल ट्रॉफी-बीसीसीआई (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2022: नई आईपीएल के दो नई टीमों की घोषणा के एक महीने से अधिक समय के बाद भी, बीसीसीआई ने अहमदाबाद से आईपीएल टीम (AHMEDABAD IPL TEAM) को संचालित करने और चलाने के लिए इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) (Irelia Company Pte Ltd (CVC Capital Partners)) को अभी तक मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में सलाव उठ रहे हैं कि क्या आईपीएल 2022 सिर्फ 9 टीमों के साथ खेला जाएगा?

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को सीवीसी कैपिटल (CVC Capital Partners) को अहमदाबाद पर 5625 करोड़ की बोली लगाया था, जिसके बाद सीवीसी कैपिटल को अहमदाबाद आईपीएल टीम (ahmedabad ipl team owner) का विजेता घोषित किया गया था, लेकिन उस दिन से यह टीम एक सट्टेबाजी कंपनी में कथित निवेश को लेकर विवादों में है। इस मामले को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी ओर से न तो टीम के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है और न ही किसी भी तरह की ड्यू डिलिजेंस (चल रही कार्रवाई ) पर कोई अपडेट दिया है। स्पोर्ट मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई लगातार इस मामले को लेकर कानूनी राय ले रहा है, लेकिन यह मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। इस तरह देखा जाए तो अहमदाबाद की आईपीएल टीम अभी आईपीएल की 10वीं टीम नहीं है।

मालूम हो कि आईपीएल 2022 प्लेयर रिटेंशन की लास्ट डेट (ipl 2022 player retention last date) 30 नवंबर को समाप्त हो रही है। उक्त अवधि के बाद, लखनऊ (lucknow ipl team) और अहमदाबाद (ahmedabad ipl team) से दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए समय सीमा (deadline) शुरू होगी, जिसमें उन्हें IPL मेगा नीलामी (ipl mega auction) से पहले 3 खिलाड़ियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (आईपीएल 2022) के डेट और शेड्यूल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। आईपीएल का 15वां सीजन अप्रैल (IPL 2022 date start) में शुरू होगा। जैसा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने पिछले हफ्ते ही घोषणा कर दी थी कि आईपीएल 2022 भारत में (IPL 2022 date in india) खेला जाएगा।

IPL 2022 कब होगा (IPL 2022 Kab Hoga)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPL 2022) का 15 वां सीजन 2 अप्रैल 2022 में शुरू होगा।

आईपीएल 2022 वेन्यू (IPL 2022 venues)

क्रिकबज के अनुसार, बोर्ड ने अभी तक फिक्स्चर को फाइनल नहीं किया है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी समेत शेयरहोल्डर्स को बता दिया गया है कि आईपीएल 2022 अप्रैल में चेन्नई में शुरू होने की संभावना है। वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईपीएल 2022 का फाइनल (ipl 2022 final) 4 या 5 जून को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News