IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले टॉप तीन खिलाड़ियों की सूची BCCI को सौंपी गई, लखनऊ टीम ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए खूब रुपए
IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइंजी मेगा ऑक्शन से पहले खरीदी जाने वाले अपने तीनों खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है।
IPL 2022 Lucknow Team: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन (Indian Premier League 2022 Mega Auction) 7 और 8 फरवरी को बेंगलूरु में आयोजित किया जाएगा। आईपीएल 2022 में शामिल हुई दो नई टीमें लखनऊ (indian premier league 2022 lucknow team) और अहमदाबाद को मेगा ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। चलिए जानते हैं लखनऊ (IPL team lucknow) की टीम पहले किन तीन खिलाड़ियों को टीम शामिल किया है और कितने रुपयों में खिलाड़ियों को खरीदा...
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ फ्रेंचाइंजी मेगा ऑक्शन से पहले खरीदी जाने वाले अपने तीनों खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है।
केएल राहुल सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर लखनऊ टीम में शामिल
लखनऊ टीम आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए कप्तान केएल राहुल को बड़ी धनराशि लगाकर खरीदा है। जानकारी की मुताबिक लखनऊ टीम ने केएल राहुल को 18 करोड़ की धनराशि लगाकर खरीदा है। लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने केएल राहुल को 18 करोड़ रुपए में खरीदने की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। केएल राहुल लखनऊ टीम में बतौर कप्तान शामिल हुए हैं। जिसके लिए लखनऊ टीम केएल राहुल को 18 करोड़ की धनराशि अदा करेगी।
राशिद खान मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ टीम में शामिल
लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने दूसरे खिलाड़ी के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए गए राशिद खान को अपनी टीम में शामिल किया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ फ्रेंचाइंजी बतौर बेहतरीन लेग गेंदबाज आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं।
लखनऊ फ्रेंचाइंजी तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नबंर पर राशिद खान को जगह दी है। लखनऊ फ्रेंचाइंजी को बीसीसीआई की नियामवली के अनुसार राशिद खान को कम से कम 11 करोड़ की राशि लगाकर खरीदना होगा।
वहीं लखनऊ ने तीसरे खिलाड़ी के तौर पर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन को खरीदा है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ टीम ने ईशान किशन को 7 करोड़ की धनराशि देकर खरीदा है।