IPL 2022: आईपीएल के 14वें सीजन से 45 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, मीडिया राइट्स में सोनी-स्टार आगे!

IPL 2022: बीसीसीआई आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के लिए मीडिया अधिकारों के कॉन्ट्रेक्ट से एक अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद कर रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-02 19:41 IST
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2022: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के 15वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बगलौंर में होनी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसके साथ ही आईपीएल मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी की साथ मीडिया राइट्स की भी बोली लगेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के लिए मीडिया अधिकारों के कॉन्ट्रेक्ट से एक अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद कर रहा है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार डिज्नी नेटवर्क, रिलायंस-वायाकॉम जैसे कई नेटवर्क आईपीएल मीडिया का अधिकार प्राप्त करने में जुटे हैं।

बीसीसीआई आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण अधिकारों के लिए चार साल के लिए बेचेगा। जानकारी के मुताबिक बोर्ड साल 2023 और 2027 के बीच मार्च के अतिंम सप्ताह में होने वाली ई नीलामी के माध्यस से निविदा का आमंत्रण (आईटीटी) 10 फरवरी से मंगाया जा सकता है। ई- नीलामी आईटीटी जारी होने के 45 दिनों के भीतक आयोजित की जाएगी।

आईपीएल 2022 ट्राफी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

बीसीसीआई तीन गुना अधिक कमा सकती है

मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई साल 2018 से 2022 तक अर्जित राशि का लगभग तीन गुना कमा सकती है। बता दें कि जब स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ से अधिक के अधिकार खरीदे, वहीं स्टार इंडिया से पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास एक दशक तक 8200 करोड़ रुपए के साथ मीडिया के अधिकारी थे।

वहीं 2018 में जब स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकारी अपने हाथ ले लिया था। तो मीडिया का अधिकार दोगुना हो गया है। बीसीसीआई को अब आशा है कि 2023-27 सीजन में यह राशि तीन गुना हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 40,000 से 45000 करोड़ रुपए हो सकती है।

रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से होने वाला अप्रत्याशित लाभ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की 35,000 करोड़ रुपए की भविष्यवाणी से काफी अधिक धनराशि हो सकती है।

बीसीसीआई के सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल के मीडिया राइट्स के नए सीजन की ब्रिकी में बंपर कमाई करने के लिए तैयार है। यह राशि बीसीसीआई को 40,000, से 45,000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। 

Tags:    

Similar News