IPL Lucknow Team: लखनऊ फ्रेंचाइंजी के फैंस रख पाएंगे टीम का नाम, जानें क्या है प्रक्रिया

IPL Lucknow Team: आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन में 7 और 8 फरवरी को बंगलौर में आयोजित कराएगा।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2022-01-05 19:55 IST

आईपीएल लखनऊ टीम की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IPL Lucknow Team: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (ipl 2022 mega auction) के लिए सभी फ्रेंचाइंजी ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। आईपीएल 2022 में शामिल हुई लखनऊ की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी है। लखनऊ फ्रेंचाइंजी ने अपनी टीम का नाम चुनने का विकल्प अपने फैंस को दे दिया है। चलिए जानतें किन खिलाड़ियों पर लगाएगी लखनऊ टीम अपना दावं लगाएगा...

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन में 7 और 8 फरवरी को बंगलौर में आयोजित कराएगा। आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम आईपीएल 2021 और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पर दावं लगा सकती है।

ऋषि धवन पर लखनऊ टीम लगा सकती है बड़ा दांव 

लखनऊ फ्रंचाइंजी अपनी टीम में ऋषि धवन को ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। ऋषि धवन ने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया है। ऋषि धवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्राफी में 8 मैच खेल हैं। जिसमें ऋषि धवन ने 458 रन और 17 विकेट चटकाए हैं। ऋषि धवन के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ फ्रेंचाइंजी उनपर बड़ा दांव लगा सकती है।

ऋषि धवन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

देवदत्त पड़िक्कल को मिलेगा अच्छी फॉर्म का फायदा

घरेलू मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2022 में लखनऊ टीम की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। लखनऊ टीम देवदत्त पडिक्कल को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम में करने के कोशिश करेगी।

राहुल तेवतिया नई टीम के साथ खेलते नजर आ सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स से रिलीज किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया पर लखनऊ की टीम बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम में करने की कोशिश करेगी। राहुल तेवतिया के लिए आईपीएल 2020-21 का सीरीज बेहद बेहतरीन रहा है।

फैंस ऐसे चुन सकते हैं, अपनी टीम का नाम 

लखनऊ फ्रेंचाइंजी अपनी टीम का नाम रखने की तैयारी कर ली है। जिसको लेकर लखनऊ टीम ने टीम का नाम तय करने का विकल्प अपने फैंस को दिया है। लखनऊ टीम ने ट्वीट कर कहा कि आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा जब फैंस अपनी टीम का नाम रखेंगे।

आपको बता दें कि लखनऊ टीम के फैंस लखनऊ टीम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.officiallucknowiplteam.com पर जाकर अपना मन पंसदीदा नाम का सुझाव दे सकते हैं। 

Tags:    

Similar News