IPL में भी कोरोना का खौफ, इन खिलाड़ियों ने बीच में ही छोड़ा टूर्नामेंट

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल बीच में छोड़ दी है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-26 16:43 IST

आईपीएल ट्राॅफी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

मुंबई: भारत में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दिया है। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल बीच में छोड़ दी है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल छोड़ दिया है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं कल (सोमवार) से इस सत्र के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं।
उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस कठिन समय में उसे मेरी मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा। धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स।

एक मैच के दौरान गेंदबाजी करते आर अश्विन (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन ने भी आईपीएल छोड़ा
आरसीबी के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल 2021 छोड़ दिया है। रिचर्डसन और जाम्पा ने निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है। आरसीबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
आरसीबी ने कहा कि एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं और अब दोनों बाकी बचे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्रबधंन उनके निर्णय का सम्मान करता है और उन्हें पूरे समर्थन का वादा करता है।

आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया )

एंड्र्यू टाय भी आईपीएल से बाहर
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू टाय (Andrew Tye) ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल छोड़ने की बात कही है। हालांकि SEN रेडियो पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस महामारी में बिगड़ते हुए हालात के चलते आईपीएल को छोड़ा।
टाय ने कहा कि उन्हें देश के बाहर ही कहीं लॉक होना पड़े, इससे पहले स्वदेश लौट आए। मैं लंबे समय से बबल में ही था और अब घर लौटना चाहता था।

बीसीसीआई का बयान

बीसीसीआई ने कहा कि आईपीएल जारी रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल जारी रहेगा। कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं है।


Tags:    

Similar News