IPL 2025 के बाद बदल जाएगा Team India का कप्तान, Sky, Hardik नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Team India Next Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-10 07:30 IST

Team India (Credit: Social Media)

Team India Next Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हारने के बाद से पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं। जिसके बाद से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग भी बढ़ गई। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर भी संशय बने हुए हैं। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान के तौर पर एक और खिलाड़ी का नाम सामने आया है। अक्षर पटेल भारतीय टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। 


Axar Patel होंगे Team India के नए कप्तान (Axar Patel Next Captain):

दरअसल सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी। लेकिन सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में SKY को टीम इंडिया की कप्तानी से हटाया जा सकता है। सूर्या की जगह बीसीसीआई किसी नए खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी कर सड़कता है। कप्तानी की रेस में सूर्या के बाद ज्यादातर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ही नाम आता है, क्योंकि हार्दिक पहले भी टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन बीसीसीआई के पास कप्तानी के लिए एक और नाम है। दरअसल BCCI अक्षर पटेल को IPL 2025 के बाद टीम इंडिया का कप्तान बना सकती है।

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच महीने की टी20 सीरीज में BCCI ने सूर्या के साथ अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी थी, जो अक्षर पटेल ने इस बखूबी निभाई भी थी। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि, बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह अक्षर पटेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है। हालांकि अक्षर पटेल ने अब तक किसी भी मौके पर भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। लेकिन अक्षर को कप्तानी उनके आईपीएल 2025 में अच्छे प्रदर्शन पर ही सौंपा जाएगा। बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल को कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी सौंप सकती है। 

Tags:    

Similar News