IPL 2021: आईपीएल पर आई बड़ी खबर, लागू हुआ नया नियम, फैंस की बढ़ी बेचैनी

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे। यूएई में होने वाले बाकी मैचों के लिए नए नियम भी बनाए गए हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-08-09 17:24 IST

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे मुकाबले 19 सितंबर से खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 के बचे 31 मैच यूएई के दुबई, शारजाह और अबुधाबी में होंगे। आईपीएल मैच के दौरान कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद चार मई को आईपीएल 2021 टाल दिया गया था। अब यूएई में होने वाले बाकी मैचों के लिए नए नियम भी बनाए गए हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बाॅल स्टैंड में चली जाती है, तो उससे फिर मैच नहीं खेला जाएगा। कोरोनो प्रोटोकॉल के मद्देनजर यह नियम बनाया गया है। इस नियम के मुताबिक, अगर गेंद स्टैंड में चली जाती है, तो दूसरी गेंद से मैच कराया जाएगा। स्टैंड में पहुंची गेंद सैनिटाइज की जाएगी और उसे फिर लाइब्रेरी में रखा जाएगा। पिछली बार स्टैंड खाली थे। इस वजह से उन्हें सैनिटाइज करने के बाद मैच कराया जाएगा।



दर्शकों को दी जा सकती है अनुमति

इस बार यूएई में खेले जाने वाले मैच में दर्शकों को अनुमित दी जा सकती है जिसकी वजह बीसीसीआई ने सुरक्षा को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। यूएई बोर्ड पहले ही साफ चुका है कि वह आईपीएल के साथ ही टी20 विश्व कप के दौरान भी दर्शकों को बुलाने की योजना बना रहा है। इस मामल को लेकर यूएई की बीसीसीआई और आईसीसी से बातचीत चल रही है। टी20 विश्व कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से यूएई में खेले जाएंगे।

दुबई में खेले जाएंगे सबसे अधिक मैच

आईपीएल के बचे मैच 19 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। सबसे अधिक 13 मैच दुबई में होंगे, तो वहीं शारजाह में 10 और अबुधाबी में 8 मैच खेले जाएंगे। कई दो मैच कराने का फैसला लिया गया है। दोपहर के मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे और शाम के मैच 7.30 बजे से खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के सभी मैच यूएई में खेले गए थे। आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस ने जीतकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था। इस सीजन में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स पहले नंबर पर है।






Tags:    

Similar News