राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए फेल करनी होगी कोहली की गणित
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं।;
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के 16वें मैच में आज यहां वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना शानदार फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से होमे जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से ग्लैन मैक्सवेल और अब्राहम डिविलियर्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से धमाकेदार पारी देखने को मिल सकती है। कोहली ने इन दोनों बल्लेबाजों को फ्री होकर खेलने की छूट दे रखी है। बेंगलोर के दोनों बल्लेबाज इस समय टॉप फॉर्म में चल रहे हैं, जिसकी बदौलत आरसीबी फिलहाल लगातार तीन मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर चल रही है।
हालांकि, आज के मैच में कप्तान विराट कोहली लंबे समय तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करना चाहेंगे और वह खुद एक बड़ा स्कोर हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने पहले दो मैचों में केवल 33 रन ही बनाए थे। तीसरे मैच में वह केवल पांच रन ही बना पाए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए, आरसीबी के बल्लेबाजों को तेज गति से रन बनाने से रोकने की चुनौती होगी, जोकि कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी से शुरू होती है और निचले क्रम तक चलती है।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी भी फ्लॉप रही है। कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक लगाकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपने विकेट खुद ही गलत शॉट खेलकर गंवाए हैं। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों को उनका साथ साथ देने के साथ साथ तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल में थकान का हवाला देते हुए पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान को आरसीबी की बल्लेबाजी को रोकने लिए वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
सांकेतिक तस्वीर( साभार-सोशल मीडिया)
टीमें (संभावित:)-
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, डेविड मिलर , रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, आकाश सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, फिन एलेन (विकेट-कीपर), एबी डिविलियर्स (विकेट-कीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल लेम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत।