CSK VS KKR Highlights: जडेजा के कमाल से जीता चेन्नई, IPL के दूसरे चरण में धोनी ने लगाई जीत की हैट्रिक
आंद्रे रसेल 20 रन बनाकर आउट
कोलकाता नाइटराइडर्स का पांचवा विकेट गिरा। आंद्रे रसेल 20 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे रसेल को शार्दुल ठाकुर ने क्लीन बोल्ड करके आउट कर दिया। वहीं दूसरे छोर पर नितीश राणा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन है। कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 17 ओवर 127-5 रन है।
राहुल त्रिपाठी अपने अर्धशतक से चुके
कोलकाता नाइटराइडर्स को लगा चौथा झटका। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी 45 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। केकेआर ने 13 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 13 ओवर 94-4 रन है।
केकेआर के कप्तान मॉर्गन आउट
कोलकाता नाइटराइडर्स का तीसरा विकेट गिरा। केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मॉर्गन को जोश हेजवुड ने फाफ डू प्लेसिस के हाथों ब्राउंड्री लाइन पर कैच कराकर आउट किया। राहुल त्रिपाठी दूसरे छोर पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 76 रन बनाए हैं। केकेआर का स्कोर 10 ओवर में 76-3 रन है।
केकेआर का दूसरा विकेट गिरा
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट गिरा। वेकेटेंश अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वेकेटेंश अय्यर को शार्दुल ठाकुर ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरी छोर पर राहुल त्रिपाठी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। केकेआर ने दो विकेट के नुकसान पर 6.2 ओवर में 51 रन बनाए है। केकेआर का स्कोर 6.2 ओवर 51-2 रन है।
शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट
कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला विकेट गिरा। ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउठ हो गए हैं। शुभमन गिल को रायडु ने रन आउट करके आउट किया। कोलकाता नाइटराइजर्स का स्कोर 1.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 13 रन है। केकेआर का स्कोर 13-1 रन है।