IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी की,जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद से दिखाया दम, फैंस हुए इनके मुरीद

आज हम आपको आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2021-10-01 22:39 IST

आईपीएल की ट्राफी (डिजाइन फोटो:सोशल मीडिया)

IPL 2021 Top Five Players List: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने बल्ले और गेंद के जौहर दिखाए हैं। आज हम आपको आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।

शिखर धवन ने आईपीएल के इस सीजन में दिखाया शानदार प्रदर्शन

पहले नंबर पर आते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर, इन्होंने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

शिखर धवन का बल्ला आईपीएल में खूब बरसा है। धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 11 मैच खेले हैं। इन 11 मैचों में धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130.45 के स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन का बल्लेबाजी औसत 45.40 रहा है। शिखर धवन के बल्ले से आईपीएल 2021 में तीन अर्धशतकीय पारी भी निकली है। आईपीएल के इस सीजन में धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा है।

शिखर धवन की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

संजू सैमसन ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी दिखाए जौहर

वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं। सैमसन ने आईपीएल 2021 के कई मैच में कप्तानी पारी खेली है और टीम को जीत दिलाई हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। सैनसन ने अपने बल्ले के आगे किसी भी टीम के गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। सैमसन ने आईपीएल के इस सत्र में कुल 11 मुकाबले खेले हैं। जिसमें सैमसन ने इन 11 मैचों में 50.22 की शानदार औसत से 452 रन बनाए हैं।

सैमसन ने आईपीएल 2021 के इस चरण में दो अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है। इस दौरान सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। राजस्थान के फैंस को उम्मीद है कि सैमसन का बल्ला ऐसे ही आगे के मैचों में भी चलेगा और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने में कामयाब रहेगी।


एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते संजू सैमसन (फोटो:सोशल मीडिया)

फाफ डू प्लेसिस के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहतरीन रहा

तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) हैं। फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल के इस सत्र में अपने बल्ले से जादू बिखेरा है। डू प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में 11 मुकाबले ही ही खेले हैं। जिसमें फाप डू प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48.33 की शानदार औसत से 435 रन बनाए हैं।

इस दौरान फाफ डू प्लेसिस का स्ट्राइक रेट 138.09 का रहा है। डू प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में चार अर्धशतक जड़े हैं। फाफ डू प्लेसिस ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम को पॉवर प्ले में शानदार शुरुआत देते हैं। जिससे चेन्नई को अपनी विपक्षी टीम को बड़ा लक्ष्य देने और बड़े लक्ष्य को असानी से चेस करने में मदद मिलती है।

फॉफ डू प्लेसिस बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल 2021 में अपनी अलग छाप छोड़ी

चौथे नंबर पर रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बेहतरीन तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) हैं। जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिया है। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में अपनी शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 8.57 की इकोनॉमी से 56 विकेट झटके हैं।

हर्षल पटेल ने इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने करियर की पहली हैट्रिक ली। इसके साथ ही आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने एक बार पांच विकेट भी एक बार में चटकाए हैं। हर्षल पटेल ने अपनी उच्च कोटी की गेंदबाजी से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया है। आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि हर्षल पटेल अपनी इस तरह की प्रदर्शन जारी रखें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को पहली बार आईपीएल का खिताब जिताएं।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हर्षल पटेल (फोटो:सोशल मीडिया)

आवेश खान ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की

पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आवेश खान (Avesh Khan) हैं। आवेश खान ने आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे स्थान पर पहुंचा है। आवेश खान ने इस सीजन में 11 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। इस दौरान आवेश खान का इकोनॉमी रेट 7.31 का रहा है। आईपीएल के इस सीजन में आवेश खान ने एक बार तीन विकेट चटकाए हैं। आवेश खान दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती विकेट चटकाने के साथ ही डेथ ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट लेकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं।


आवेश खान विकेट चटकाने के बाद खुशी मनाते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)


Tags:    

Similar News