IPL Live Score RR VS PBKS: आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स की रोमांचक जीत, कार्तिक त्यागी ने किया कमाल

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का तीसरा मैच आज 21 सितंबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-09-21 19:19 IST

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन (डिजाइन फोटो:न्यूज़ट्रैक)

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का तीसरा मैच आज 21 सितंबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।  राजस्थान रॉयल्स ने  टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइिंग इलेवन 

पंजाब किंग्स की प्लेइिंग इलेविन 

केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल



Live Updates
2021-09-21 18:16 GMT

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का तीसरा मुकाबला बहुत रोमांचक रहा। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स के 185 रनों के जबाव में पंजाब किंग्स 20 ओवरों में 183 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में कार्तिक त्यागी ने पंजाब के दो बल्लेबाजों को आउट करके मैच पर राजस्थान रॉयल्स की वापसी करा दी।



2021-09-21 18:05 GMT

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। निकोलस पूरन 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। निकोलस पूरन को कार्तिक त्यागी ने विकेटकीपर संजू सैमसंग के हाथों कैच कराकर आउट किया। पंजाब किंग्स का स्कोर 19.3 ओवर में 183-3 रन है। 

2021-09-21 17:31 GMT

पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज लौटे पवेलियन। मयंक अग्रवाल 67 रन बनाकर आउट। मयंक अग्रवाल को राहुल तेवतिया ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। पंजाब किंग्स का स्कोर 13.2 ओवर में दो विकेट पर 130 रन है। 



2021-09-21 17:23 GMT

पंजाब किंग्स का लगा पहला झटका। केएल राहुल 49 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केएल राहुल को चेतन सकारिया ने कार्तिक त्यागी के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल क्रीज पर जमे हैं। मयंक अग्रवाल 63 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स का स्कोर 12 ओवर में 120-1 है। 


2021-09-21 17:12 GMT

पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा है। वहीं दूसरे छोर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर ली है। पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 106 रन है। 


 

2021-09-21 16:41 GMT

पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की है। पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज मंयक अग्रवाल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरी छोर पर कप्तान केएल राहुल ने आक्रामक रुख दिखाया है। केएल राहुल ने 17 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 ओवरों में 41 रन है। पंजाब किंग्स का स्कोर 5 ओवर 41-0 है।  

2021-09-21 15:59 GMT

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के 5 बल्लेबाजों की पवेलियन भेजा। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए है। अब पंजाब किंग्स ये मैच जीतने के लिए 186 रनों की जरूरत है। राजस्थान रॉयल्स ने मैच जीतने केलिए पंजाब किंग्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा है।


2021-09-21 15:39 GMT

राजस्थान रॉयल्स लगातार दो विकेट गिरे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे महिपाल लोमरोर 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं। महिपाल लोमरोर को अर्शदीप सिंह ने मार्कराम के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17.3 ओवरों में 171-6 है। 

2021-09-21 15:31 GMT

राजस्थान रॉयल का पांचवा विकेट गिरा। रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। राजस्थान का स्कोर 16.3 ओवर में 166-5 रन है।  

2021-09-21 15:21 GMT

राजस्थान रॉयल को चौथा झटका लग चुका है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 49 रन बनाकर आउट हो गए है। यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों पर 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल को स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरा ने मंयक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर आउट किया। वहीं दूसरी छोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं महिपाल लोमरोर ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। महिपाल लोमरोर ने 10 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 24 रन बना लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15.2 ओवरों में 152-4 रन है।  

Tags:    

Similar News