KKR vs DC: IPL 2021 का आज 'Super Tuesday', UAE में होगें 2 मुकाबले, जानें दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर का हेड टू हेड और प्लेइंग-11

KKR vs DC: आईपीएल 2021 का आज 'Super Tuesday' है। यूएई में आज (28 सितंबर) आईपीएल 2021 के दो मुकाबले होगें। पहला DC vs KKR और दूसरा MI vs PBKS। चलिए जानते है DC vs KKR मैच के बारे में...

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-09-28 07:49 IST

DC vs KKR (Photo- News Track)

KKR vs DC: यूएई में आज (28 सितंबर) आईपीएल 2021 के दो मैच होने वाले है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच आज शाम साढ़े सात बजे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच होगा। बात करें आज के पहले मैच की, तो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना होगा। चलिए जानते है आज के मैच के हेड टू हेड और प्लेइंग इलेवन के बारे में

आईपीएल के दूसरे चरण में केकेआर अब तक तीन मैच खेल चुका है, जिसमें उसने 2 मैच जीते और एक हारा है। केकेआर का इस चरण का पहला आरसीबी के साथ हुआ था, जिसमें इयोन मॉर्गन की अगुवाई में टीम ने आरसीबी को 9 विकेट से हराया था। वही दूसरे मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर यह मैच अपने नाम किया था, जबकि इस चरण के पहले सपर संडे के पहले पारी में धोनी के धुरंधरों ने केकेआर को 2 रनों से हराया।

बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो इस चरण में दिल्ली कैपिटल्स अब तक दो मैच खेल चुकी है। आईपीएल के दूसरे चरण का चौथा और दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ हुआ था, जिसमें DC ने सनराइजर्स को 8 विकेट से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में DC ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रनों से मात देकर इस चरण का अपना दूसरा मैच जीता था।

DC बनाम KKR मैच का पूरा विवरण (KKR vs DC Match Details)

आईपीएल 2021: IPL 2021 का 41वां मैच (IPL 2021 Match 41) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals)

तारीख (Date): 28 सितंबर 2021

समय (Time): भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे मैच

स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium)

लाइव प्रसारण (KKR vs DC Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) (हॉटस्टार ऐप Hotstar APP) पर देख पाएंगे।

DC बनाम KKR का हेड टू हेड (KKR vs DC Head-to-Head)

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें DC ने 13 मैच जीते है, वही केकेआर ने DC के खिलाफ 14 मैच जीता है। वहीं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए DC ने 5 मैच जीते है, जबकि केकेआर 7 बार DC से मैच विजयी हुआ है। दूसरी बार बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए DC 8 बार जीती, जबकि केकेआर 7 बार DC पर विजय पा सका है। बता दें कि यूएई में DC ने 2 मैच जीते है, वहीं केकेआर एक बार ही सफल हो पाई है।

आज की दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (DC Probable Playing 11 Today)

  1. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)
  2. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
  3. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  4. ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  5. शिमरेन हेमीमीर (Shimron Hetmyer)
  6. ललित यादव (Lalit Yadav)
  7. अक्षर पटेल (Axar Patel)
  8. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  9. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)
  10. एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje)
  11. अवेश खान (Avesh Khan)

आज की केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (KKR Probable Playing 11 Today)

  1. इयोन मोर्गन (कप्तान) (Eoin Morgan)
  2. शुभमन गिल (Shubman Gill)
  3. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
  4. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
  5. नितीश राणा ( Nitish Rana)
  6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) (Dinesh Karthik)
  7. आंद्रे रसेल/शाकिब अल हसन(Andre Russell/Shakib Al Hasan)
  8. सुनील नरेन (Sunil Narine)
  9. लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
  10. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
  11. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna)

बताते चलें कि 26 सिंतबर को सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने खुद को चोटिल कर लिया था, इसलिए माना जा रहा है कि वे शायद ही आज का मैच खेल पाए। हालांकि अब तक इस बारे में टीम की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News