RCB vs CSK Dream11 Prediction Today: ड्रीम11 की ये टीम जीत सकती है आज का IPL मैच, इन खिलाड़ियों पर लगा सकते है दांव

RCB vs CSK Dream11 Prediction Today: IPL आईपीएल फैंस के लिए हम लेकर आए ड्रीम11 फैंटेसी क्रिकेट की दो टीम, जिस पर आप उन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं। तो फटाफट देखें ये टीम...

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-09-24 15:19 IST

RCB vs CSK Dream11 Prediction Today (Photo- News Track)

RCB vs CSK Dream11 Prediction Today: आईपीएल 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK)आमना-सामना होगा। सीएसके ने आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर इस सीजन के आईपीएल पर कर रही है। वहीं इस चरण में केकेआर के खिलाफ आरसीबी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा, साथ ही 92 रन की मार अलग से झेलनी पड़ी। अब देखना होगा कि आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) का विनर कौन होता है?

यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी धोनी (MS Dhoni) की सीएसके टीम से भिड़ेगी। आरसीबी बनाम सीएसके का मैच आज शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार होगा।

अगर आईपीएल फैंस सोच रहे है कि आज के आरसीबी बनाम सीएसके मैच में ड्रीम-11 पर किन खिलाड़ियों पर दांव लगाए, जो आपको मैच जीता सके, तो बेफिकर हो जाए, क्योंकि आज हम आपके समस्या को थोड़ा आसान करने के लिए ड्रीम11 फैंटेसी क्रिकेट की दो टीम लेकर आए, जिस पर आप इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं। तो आइए देखते है आज के आरसीबी बनाम सीएसके का ड्रीम11 प्रेडिक्शन (RCB vs CSK Dream11 Prediction Today)...

आरसीबी बनाम सीएसके ड्रीम11 फैंटेसी क्रिकेट टीम-1 (RCB vs CSK Dream11 Fantasy Cricket)

  • विकेटकीपर (Wk): एबी डी विलियर्स
  • बल्लेबाज (Batsmen): रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, एफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल
  • ऑलराउंडर (All-rounders): मोइन अली, वनिन्दु हसरंगा
  • गेंदबाज (Bowlers): दीपक चहर, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, एस ठाकुर

ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान)

आरसीबी बनाम सीएसके ड्रीम11 फैंटेसी क्रिकेट टीम-2

  • विकेटकीपर (Wk): एमएस धोनी
  • बल्लेबाज (Batsmen): रुतुराज गायकवाड़, एबी डी विलियर्स, मोइन अली, ग्लेन मैक्सवेल
  • ऑलराउंडर (All-rounders): ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन
  • गेंदबाज (Bowlers): दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराजी

एबी डी विलियर्स (कप्तान), मोइन अली (उपकप्तान)

आरसीबी बनाम सीएसके हेड टू हेड (RCB vs CSK Head to Head)

आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच कुल 27 मैच खेले गए है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 9 मैच जीता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने विराट के टीम को 18 बार पटखनी देने में कामयाब हुई है। अगर बात करें उच्चतम स्कोर की तो आरसीबी का उच्चतम स्कोर (Highest score RCB) 205 रहा है, जबकि सीएसके का उच्चतम स्कोर (Highest score CSK) 208 रहा। वहीं आरसीबी का न्यूनतम स्कोर (Lowest score by RCB) 70 और सीएसके का न्यूनतम स्कोर (Lowest score by CSK) 71 है।

इसके अलावा आरसीबी के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 145 है और सीएसके का औसत स्कोर 154.4 रहा है। आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए आरसीबी ने पांच मैच जीते थे, जबकि सीएसके 8 बार मैच जीत चुका है। वहीं दूसरी बार बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए आरसीबी ने 8 मैच अपने नाम किए, जबकि सीएसके दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 मैच जीत चुका है।

आज की सीएसके की संभावित प्लेइंग 11 (CSK Probable Playing 11 Today)

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis)

मोईन अली (Moeen Ali)

सुरेश रैना (Suresh Raina)

अंबाती रायुडू / रॉबिन उथप्पा (Ambati Rayudu / Robin Uthappa)

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) (MS Dhoni)

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

डीजे ब्रावो (DJ Bravo)

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

दीपक चहर (Deepak Chahar)

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

आज की आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11 (RCB Probable Playing 11 Today)

  1. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  2. देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
  3. श्रीकर भारत (विकेटकीपर) (Srikar Bharat)
  4. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
  5. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers)
  6. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
  7. सचिन बेबी (Sachin Baby)
  8. काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)
  9. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
  10. हर्षल पटेल (Harshal Patel)
  11. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Tags:    

Similar News