Ssc Cgl Vacancy: SSC CGL टियर 1 रिजल्ट जल्द होगा जारी, द्वितीय चरण परीक्षा होंगी जल्द आयोजित

Ssc Cgl: Ssc Cgl tier 1 के लिए परीक्षा परिणाम को लेकर जल्द ही इंतजार खत्म हो सकता है कैंडिडेट्स वेबसाइट पर नजर बनाये रखें

Update:2024-11-22 11:14 IST

Ssc Exam: SSC CGL tier 1 का परिणाम जल्द ही घोषित होने की संभावना है. आयोग द्वारा आगामी कुछ दिनों के भीतर ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2024 का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टियर 1 परीक्षा के परिणाम को लेकर कोई तिथि और समय का अधिकृत घोषणा नहीं की गयी है.

द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि जारी होने कि भी जल्द ही सम्भावना है. Tier 1 के परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं. परिणाम घोषित होने के बाद ssc की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर देखे जा सकेंगे। Ssc cgl टियर I परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी

SSC CGL की उत्तर कुंजी हुई जारी 

Ssc cgl 1 टियर  परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी हो चुकी है। SSC CGL TIER 2 परीक्षा तिथि जारी हो चुकी है। यह परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी को संचालित की जाएगी । अन्य सूचना के लिए वेबसाइट पर नजर रखें.

इतने पदों पर होंगी भर्तियां

Ssc CGL परीक्षा परिणाम किसी भी समय जारी हो सकते हैं।, आयोग द्वारा इस विषय में कोई सूचना प्रकाशित नहीं की गई है। Ssc cgl भर्ती परीक्षा के माध्यम से 17727 पदों पर selection किये जाएंगे. ssc cgl टियर 1 परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी 4 अक्टूबर, 2024 को जारी की गई थी। कैंडिडेट्स को 3 से 8 अक्टूबर के बीच उत्तर कुंजी के लिये आपत्ति उठायी गयी थी.

टियर 2 परीक्षा 

जो भी अभ्यर्थी प्रथम चरण में सफल होंगे उनके पास अभी द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरा समय है कैंडिडेट्स अभी से tier2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं स्ट्रेटजी बनाकर कैंडिडेट्स तैयारी कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News