UPSSC VDO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में 1468 ग्राम पंचायत अधिकारियों की निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया
UPSSSC VDO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ द्वारा राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी के करीब 1400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
;UPSSSC VDO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा राज्य सरकार ने पंचायती राज़ विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1400 से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली है।
पंचायती राज़ विभाग में नौकरियों का विवरण
ग्राम पंचायत विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए 1468 पदों की भर्ती निकली है। इन रिक्तियों में 849 अनारक्षित है, 356 अनुसूचित जाति,7 अनुसूचित जनजाति, 138 अन्य पिछड़े वर्ग, 117 आर्थिक कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी की आवेदन प्रक्रिया
- सभी इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं।
- सही तरीके से अपना फॉर्म भरे।
- फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- उम्मीदवार को 23 रुपए शुल्क देना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद उसको डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट निकालें।
सभी उम्मीदवार 23 मई से लेकर 12 जून तक अपना आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक शुल्क के साथ अप्लाई करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन में किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार या संशोधन 19 जून 2023 तक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के मुताबिक वे ही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इंटर के साथ एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2022 में एक वैलिड स्कोर कार्ड प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी वेतन
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर जिन महिला पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हें राज्य सरकार द्वारा सातवाँ वेतन आयोग के आधार पर प्रतिमाह 21,700 से लेकर 69,100 मिलेगा।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट चेक
इन सभी को पूरा करने के बाद उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयन होगा।