Kannauj News: लगातार दूसरे दिन कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर बूथ कैपचरिंग का लगाया आरोप

Kannauj News: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधे हुए उन्होने कहा कि उन्हे मुख्यमंत्री की कुंडली देखनी चाहिए, जिनकी वजह से न बजट मिल रहा न कुछ काम कर पा रहे हैं।;

Update:2023-05-05 03:24 IST

Kannauj News: लगातार दूसरे दिन कन्नौज पहुंच अखिलेश यादव। मतदान में भाजपा पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाए। ईडी और सीबीआई को बताया को सरकार के इशारे पर कार्य करने वाली संस्था बताया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधे हुए उन्होने कहा कि उन्हे मुख्यमंत्री की कुंडली देखनी चाहिए, जिनकी वजह से न बजट मिल रहा न कुछ काम कर पा रहे हैं। इसके बाद उन्होने कहा कि जिस दिन उनकी कुंडली देखेंगे उस दिन व्हीलचेय पर बैठा दिया जएंगे।

केशव प्रसाद मौर्य के कुंडली वाले बयान पर पलटवार

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी कुंडली देख रहे हो अपनी कुंडली क्यों नहीं दिखाई हार गए। आप को कुंडली दिखाने वाला बदलना पड़ेगा। कुंडली में आप पिछड़े हो पिछड़े ही रहोगे अगड़ों का मुकाबला नहीं कर पाओगे। अपने मुख्यमंत्री की कुंडली देख लो इनकी वजह से तुम्हें कुछ हासिल नहीं हो रहा, जिस दिन उनकी कुंडली देख लोगे वह व्हील चेयर पर बैठा देंगे पहले स्टूल पर बैठाया था।

बजरंग दल के बैन पर

अखिलेश यादव से बजरंग दल पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होने कहा कि एक समय ऐसा था जब सरदार पटेल जी ने आरएसएस को बैन किया था। नफरत फैलाने वाले संगठन पर ध्यान रखना चाहिए। उसपर बैन लगना चाहिए।

ईडी को लेकर

ईडी की विश्वसनीयता पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह थाने जैसे एजेंसी। ईडी सीबीआई इनकम टैक्स सरकार के इशारे पर काम कर रहे, जैसे थाना वैसे एजेंसी काम कर रही।

Tags:    

Similar News