MahaKumbh 2025 PM Modi visit Prayagraj: पीएम पहुंचे प्रयागराज, करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास
MahaKumbh 2025 PM Modi visit Prayagraj : इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे।;
MahaKumbh 2025 PM Modi visit Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। पीएम संगम पर अमृत काल के सिद्धि योग में मानवता की अमूर्त धरोहर के तौर पर विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेटी पर मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया।
महाकुम्भनगर का सपना हो रहा साकार
सीएम योगी के अनुसार, प्रयागराज शहर, आसपास के जनपदों और दुनिया के सबसे बड़े अस्थायी शहर के तौर पर साकार हो रहा महाकुम्भनगर भी उनकी ही प्रेरणा का द्योतक है। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ की दृष्टि से हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश वासियों की ओर से, उस हर श्रद्धालु की ओर से जो प्रयागराज आकर अभिभूत होता है, ऐसे प्रत्येक श्रद्धालुजन की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। सीएम योगी ने इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए तथा प्रयागराज महाकुम्भ में स्वयंसेवक के तौर पर कार्य करने वाली टीम समेत समूचे प्रयागराज व उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए एक महीने उपरांत शुरू हो रहे महाकुम्भ की सफलता को लेकर दृढ़ विश्वास जताया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, मत्स्यपालन मंत्री संजय निषाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह व अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला, महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा। मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुम्भ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी। मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुये कहा, महाकुंभ हमारी आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का दिव्य महोत्सव है। इसकी तैयारियों का जायजा और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के लिये विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 2025 के प्रयागराज महाकुंभ के शुभारम्भ के मद्देनजर प्रधानमंत्री का आगमन सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज यहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होने जा रहा है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा, मार्गदर्शन और आदर्शों पर सैकड़ों वर्षों के बाद 2019 के प्रयागराज कुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन हुए। इस बार अक्षयवट कॉरिडोर का लोकार्पण होने जा रहा है... बड़े हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर का भी लोकार्पण होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज दौरे के दौरान महाकुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन। पीएम मोदी 6000 की करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का कुछ ही देर में करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में श्री अक्षयवट मंदिर की पूजा-अर्चना की। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज दौरे पर पहुंचे चुके हैं। सबसे पहले पीएम संगम तट पहुंचे। जहां वो पूजा-अर्चना कर रहे। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में आज करीब 7000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात।
जिसमें-
- सात स्नान घाट 240 करोड़,
- आईआरटी के पास आरओबी 148 करोड़,
- फाफामऊ-सोरांव आरओबी 146 करोड़
- श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर 135 करोड़
- बेगम बाजार आरओबी 130 करोड़
- फाफामऊ-सहसो रोड 116 करोड़
- फाफामऊ-कमलानगर आरओबी 71 करोड़
- शिवालय पार्क 14 करोड़
- भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर 13 करोड़
- अक्षयवट कॉरिडोर 18 करोड़
- हनुमान मंदिर कॉरिडोर 40 करोड़
- सात घाटों का सौंदर्गीकरण 11 करोड़
- फाफामऊ हनुमानगंज मार्ग पर मनसैता ब्रिज 21 करोड़
- अलोपीबाग फ्लाईओवर 54 करोड़
- छिवकी करछना आरओबी 61 करोड़
- डीएफसीसी रूट पर आरओबी 67 करोड़
- मजार के पास से सलोरी आरओबी 78 करोड़
- नैनी-मानिकपुर सेक्शन पर आरओबी 61 करोड़
- बक्शीबांध आरओबी 53 करोड़
- झुंसी-गारापुर आरओबी 16.84 करोड़
- सोरांव-फूलपुर-हंडिया मार्ग 58 करोड़
- सिविल एयरपोर्ट से कालिंदीपुरम मार्ग 48 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा करीब ढाई घंटे का होगा। इस दौरे में पीएम श्रृंगवेरपुर धाम की 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। संगम नोज पर पूजा-अर्चना, अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे। वह विशेष विमान से करीब 11.25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे। फिर हेलिकॉप्टर से अरैल और अरैल से वह निषादराज क्रूज से किला घाट जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण पहुंच रहे हैं जहां वो 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों भी शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी को आज श्रृंगवेरपुर धाम भी जाना था जहां रामायण सर्किट के स्पॉट से उन्हें 'अगड़ा-पिछड़ा एक' का संदेश देना था। लेकिन अब कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है वो अब श्रृंगवेरपुर धाम नहीं जाएंगे। 'अगड़ा-पिछड़ा एक' का संदेश अब संगम तट से 2 लाख लोगों की मौजूदगी में दिया जाएगा।