सपा के भेजे संतों ने कहा- हां, कैराना में गुंडागर्दी से लोग डरे हुए

Update: 2016-06-19 07:14 GMT

[nextpage title="next" ]

कैराना : अखिलेश सरकार के अनुरोध पर पांच संतों की एक टीम जांच के लिए रविवार को कैराना पहुंची। अपनी रिपोर्ट तीन दिन बाद प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को सौंपेगी। पहले दिन संतों ने इस बात से तो इनकार किया कि सांप्रदायिक वजहों से हिंदू पलायन कर रहे हैं, लेकिन यह जरूर माना कि कैराना में गुंडागर्दी है। लोगों में डर का माहौल है।

संत प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये एक सोची-समझी साजिश है और हम इसका तीन दिन में ही पर्दापाश कर देंगे। हम कैराना के मुरारी लाल जाटव के मकान पर पहुंचे, जो कि हुकम सिंह की पलायन लिस्ट में 95वें नंबर पर है। वे अपने घर पर ही हैं। यहां उनकी बेटी मिली और उसने बताया कि वो कहीं नहीं गई। कैराना में सब भाई-बहन की तरह रहते हैं।

वहीं, संत दिव्यानन्द जी ने बताया कि अभी जांच चल रही है। यहां गुंडागर्दी तो ज्यादा है।

हिंदू महासभा के संत चक्रपाणि ने बताया कि जिनके भाई की हत्या हो गई और उनके पुत्र चले गए तो निश्चित उनमें एक डर का माहौल है। बाकी जो हैं उनका मन भी जाने का था, लकिन संतों को देखकर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है। हम मंदिर के पुजारी और पीड़ितों से भी मिले हैं। हम लोग तीन दिन के अंदर रिपोर्ट बनाएंगे और प्रदेश सरकार के साथ ही राज्यपाल और केंद्र सरकार को देंगे।

चक्रपाणि ने बताया कि इसमें कोई दो राय नहीं कि लोगों में डर का माहौल है। यहां लोगों ने बताया कि अगर हम यहां किसी से मिलते हैं और मीडिया से बात करते हैं तो उनके पास धमकी वाले फोन आ जाते हैं। निश्चित रूप से डर का तो माहौल है। गुंडातत्व तो कुछ जगह हैं। तभी तो तीन-तीन मर्डर हो गए हैं। उनके घरवालों से मिला, उनमें भी दहशत का माहौल है।

आरोप-प्रत्यारोप

-शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था।

-शिवपाल ने कहा था, कि पार्टी कैराना पलायन के सच की जांच संतों से कराएगी।

-सच सामने आने के बाद सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

-इससे पहले बीजेपी ने अखिलेश राज में कई मुस्लिम बहुल इलाकों से हिंदुओं के पलायन का आरोप लगाया था।

-इस सिलसिले में बीजेपी ने कैराना से पलायन करने वाले 346 हिंदू परिवारों की एक सूची भी जारी की थी।

जांच जारी

-हिंदू महासभा के अध्यक्ष संत चक्रपाणी जी महाराज ने बताया की जांच में सभी पक्षों से मिल कर जानकारी ली जा रही है।

-लोगों से मुलाकात के बाद प्रशासन से बात करेंगे कि आखिर यहां ऐसा क्या हुआ जो हिंदुओं का पलायन मुद्दा बना।

-अगर पलायन हुआ तो क्यों, और अगर नहीं हुआ तो सांप्रदायिक माहौल क्यों खराब किया जा रहा है।

-क्षेत्रीय गुंडागर्दी से राष्ट्रीय स्तर पर सांप्रदायिकता के हर पहलू की जांच होगी।

-जांच के बाद प्रशासन, प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

-बीजेपी की जांच कमेटी पर चक्रपाणि जी ने कहा कि मुंसिफ ही अगर कातिल हो, तो वो क्या फैसला देगा?

-उत्तर प्रदेश सरकार निषपक्ष जांच चाहती है, हम निष्पक्ष रिपोर्ट बनाकर प्रदेश और केन्द्र सरकार को देंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

कैराना पहुंचे संत

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सपा के संत जानेंगे कैराना से हिंदुओं के पलायन का सच

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

संतों की सुरक्षा में तैनात पुलिस

[/nextpage]

Tags:    

Similar News