गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: खन्ना कमेटी की सिफारिशों पर अमल में तेजी

गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही के ​लिए गठित खन्ना कमेटी की सिफारिशों पर अमल ने तेजी पकड़ ली है।

Update: 2017-07-19 15:50 GMT
गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: खन्ना कमेटी की सिफारिशों पर अमल में पकड़ी तेजी

लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही के ​लिए गठित खन्ना कमेटी की सिफारिशों पर अमल ने तेजी पकड़ ली है। जल्द ही यूपी सरकार प्रकरण की सीबीआई से जांच की सिफारिश केंद्र को भेज सकती है। newstrack.com/अपना भारत ने पहले इस खबर को प्रमुखता से उठाया था।

सूत्रों के मुताबिक, इसी प्रकरण में बीते दिन पूर्व चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन और प्रमुख सचिव सिंचाई रहे दीपक सिंघल को आरोप पत्र भी थमाया गया है। उनसे जल्दी ही जवाब देने की अपेक्षा भी की गई है।

यह भी पढ़ें .... अपना भारत/न्यूज़ट्रैक Exclusive : गोमती रिवर फ्रंट.. कहां गई CBI जांच की सिफारिश

बता दें, कि खन्ना कमेटी ने पूर्व जस्टिस आलोक सिंह की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। इसमें कहा गया था कि दोषी इंजीनियरों पर एफआईआर दर्ज करायी जाए।

यह भी पढ़ें .... गोमती रिवर फ्रंट की बुनियाद में ही भरा है भ्रष्टाचार का मसाला, जानिए क्या है गड़बड़झाला ?

योजना के जिस हिस्से में गड़बड़ियां हुई हैं, उनमें आपराधिक मामले दर्ज कर प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए। पर्यवेक्षणीय कामों में शिथिलता बरतने वाले अफसरों पर विभागीय कार्रवाई की जाए और आवश्यक धनराशि से परियोजना को पूरा कराया जाए।

यह भी पढ़ें .... गोमती रिवर फ्रंट परियोजना: नौकरशाही के चलते सांसत में सरकार

Similar News