मात्र 15 दिन में आया बच्ची से रेप पर फैसला, लोगों ने कहा वाह

Update: 2016-04-16 14:08 GMT

हापुड़: जल्द फैसला देने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब अमल होता दिख रहा है। इसी क्रम में शनिवार को हापुड के एडिशनल जिला जज ने 7 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को 15 दिन में ही 10 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष ने कहा

अभियोजन पक्ष के अनुसार बहादुरगढ थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव में अनिल पत्नी कीर्ति और 7 साल की बेटी के साथ रहते हैं।

-पिछले 18 फरवरी की दोपहर उनकी बेटी अपने प्लॉट में खेल रही थी।

-खाली प्लॉट में रह रहे विपिन ने बच्ची के साथ रेप किया।

-बच्ची की मां उसी वक्त उसे खोजते हुए आ गई।

-बच्ची की मां ने अपनी बेटी के साथ रेप करते विपिन को रंगे हाथ पकड लिया और शोर मचा दिया।

आरोपी को भेजा जेल

-घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

-पुलिस ने इस मामले में 30 मार्च को कोर्ट में चार्जशीट पेश की।

15 दिन में हुई सुनवाई

-एडीजे सुशील त्यागी की कोर्ट ने इस मामले में 15 दिन की सुनवाई की।

-इसके बाद शनिवार को फैसले में आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास और 20 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।

-जुर्माने की 80 प्रतिशत राशि और 2 लाख रुपए विदित न्याय प्राधिकरण विक्टिम की परवरिश के लिए देगा।

-पहली बार 15 दिन में न्याय देने का बार एसोसिएशन और समाज सेवी संगठनों ने स्वागत किया है।

Tags:    

Similar News