लखनऊ/आगरा: विजयदशमी के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खुलेआम फायरिंग करने पर आगरा पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दशमी के मौके पर शस्त्र पूजन के बाद वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आगरा फोर्ट के पास फायरिंग की थी। जानकारी के अनुसार, आगरा पुलिस ने 29 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आगरा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया, कि 'हमें सूचना मिली कि आगरा किले के पास खुले में लोग फायरिंग कर रहे हैं। यह गंभीर बात है। इसलिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा गया। उन्होंने बताया, कि जिन लोगों ने हनुमान मंदिर में धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक नारे लगाए हैं उनकी भी पहचान और धर-पकड़ की कोशिशें जारी हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।'
�