ओवैसी ने कहा- अखिलेश यादव सॉफ्ट हिंदुत्ववादी, अपने मुंह से नहीं बोलते मुसलमान शब्द
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में विकल्प के तौर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरुआत 36 विधानसभा सीटों से कर रही है और ग्राउंड रिपोर्ट है कि हम जीत रहे हैं। गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाएगा।
लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लेमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सॉफ्ट हिंदुत्ववादी बताया है। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश अपने मुंह से मुसलमान शब्द बोलने से परहेज करते हैं। एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि इसी अखिलेश सरकार में यूपी में 1000 दंगे हो गये।
विकल्प है एआईएमआईएम
-एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि अखिलेश अभी 'सॉफ्ट' हिंदुत्ववादी हैं, जो आगे चल कर 'हार्ड' हो जाएंगे।
-एआईएमआईएम नेता ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में विकल्प के तौर पर आ गई है।
-उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरुआत 36 विधानसभा सीटों से कर रही है और ग्राउंड रिपोर्ट है कि हम जीत रहे हैं।
-गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाएगा।
-ओवैसी ने बसपा के फाउंडर कांशी राम की नीतियों की तारीफ की।
-एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि पीएम की कोई नीति अच्छी नहीं है।
-उन्होंने बीजेपी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि पार्टी के आईटी सेल का जो लड़का भोपाल में पकड़ा गया था, उसका क्या हुआ।
-ओवैसी ने दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने जिन पर भरोसा किया उन्होंने ही हमें लूट लिया। अब सपा में मुस्लिमों का सम्मान नहीं बचा है।
-इस मौके पर ओवैसी ने एआईएमआईएम में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के पेनलिस्ट असीम वकार को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त करने का ऐलान किया।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...