लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को अपने नए ऑफिस 'लोकभवन' में कैबिनेट बैठक ली। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों के साल 2014-15 के बकाया पर लगने वाले ब्याज से चीनी मिल मालिकों को छूट देने का निर्णय लिया है।
बैठक में इन प्रस्तावों पर मुहर
-दंड प्रक्रिया संहिता (उप्र द्वितीय संशोधन) विधेयक 2011 को वापस लिए जाने का फैसला लिया गया।
-यूपी में निजी सहभागिता से खेल अकादमियों को विकसित करने की नीति बनाने को हरी झंडी।
-उप्र लघु उदयोग निगम लि कानपुर को मैन पावर आउट सोर्सिंग एजेंसी के रूप में देय सेवा शुल्क में कमी करने का निर्णय लिया गया।
-राज्य में लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना के लिए कामन एप्लीकेशन फार्म पर आनलाइन सिंगल विंडो की सुविधा उपलब्ध कराने पर लगी मुहर।
-गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस काॅलेज, लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्टस काॅलेज गोरखपुर, सैफई स्पोर्टस काॅलेज में कार्यरत खेल अध्यापकों और सहायक अध्यापकों को विनियमित करने को हरी झंडी।
-डायल 100 में कार्यरत अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के तौर पर मानदेय दिए जाने का फैसला।
-यहां वाहन चालक के तौर पर तैनात किए जाने वाले होमगार्डों को मानदेय भुगतान करने पर भी निर्णय ।
-राजस्व विभाग के सामयिक संग्रह अनुसेवकों के विनियमितिकरण।
-इनके नियमित नियुक्ति का कोटा केवल एक बार के लिए 100 प्रतिशत किए जाने पर मुहर ।
-मो अली जौहर विवि रामपुर में भव्य पंडाल की स्थापना ।
-विधानसभा सदस्य त्रिभुवन राम द्वारा सिंगापुर में कराई गई चिकित्सा प्रतिपूर्ति ।
-हाईकोर्ट इलाहाबाद के निर्माणाधीन पास आफिस के निकट राजकीय मुद्रणालय की अतिरिक्त भूमि हाईकोर्ट को देने पर सहमति।
-इस साल मतस्य विभाग स्वीकृत नवीन योजना के तहत तालाबों की मछली पालन की क्षमता बढाने को लेकर लिया गया फैसला।
-गन्ना किसानों के कर्ज भुगतान को लेकर चीनी मिलों पर लगे ब्याज को सरकार ने माफ किया।
-उत्तर प्रदेश लघु उद्दयोग निगम लिमिटेड को आउटसोर्सिंग एजेंसी के तौर पर सर्विस टैक्स में कमी।
सीएम ने कहा कि
-साढ़े चार साल में सपा ने बहुत काम किया है। योजनाओं में सरकार ने संतुलन बनाए रखा है।
-रिकॉर्ड टाइम में हमारी सरकार ने प्रोजेक्टों को पूरा किया है।
-यूपी सराकर ने नई पीढ़ी को लाभ पहुंचाने का काम किया है।
-सीएम ने कहा कि बीजेपी ने यूपी में क्या काम किया है हमारा मुद्दा विकास करने का है।
-समाजवादियों के काम का आज भी कोई मुकाबला नहीं कर सकता।
-सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सभी क्षेत्राें में काम किया है।
-अब जनता तय करेगी कि किसकी सरकार बनेंगी।
-सीएम ने कहा कि ये पॉलिटिक्स कोई खेल नहीं है हम काम करने आए हैं।
-बीजेपी क्या बताएगी कि कानपुर और रामपुर में क्या काम किया है।
-सीएम ऑफिस में सपा नेताओं को बैठने का मौका मिलेगा।
सीएम अखिलेश ने एक बार फिर स्मार्टफोन देने की घोषणा की और कहा कि इससे लोग सीधे सरकार से जुड़ेंगे।