बंगला छिना तो इस जगह आलीशान होटल खोल रहे अखिलेश यादव, मांगी परमीशन

Update:2018-07-03 17:18 IST
अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- सरकार काले धन को गाय, बछड़ों की देखभाल में लगाए

लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अब एक आलीशान होटल खोलने जा रहे हैं। इसके लिए उन्‍होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण से परमीशन मांगी है। गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आलीशान सरकारी बंगला छिन गया था। इसके बाद उनहें कुछ दिनों तक गेस्‍ट हाउस में रहना पड़ा था। अब अपने पूर्व सरकारी बंगले से चंद कदम दूर ही 1 ए विक्रमादित्‍य मार्ग पर अखिलेश यादव आलीशान होटल खोलने की परमीशन मांग रहे हैं।

बेहद आलीशान होगा ये होटल

पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी डिंपल यादव ने विक्रमादित्‍य मार्ग के 1 ए भूखंड पर एक आलीशान होटल खोलने के लिए नक्‍शा स्‍वीकृत करने की परमीशन मांगी है। इसके लिए एलडीए ने पांच विभागों से अनापत्ति मांगी है। इसके बाद ही नक्‍शा स्‍वीकृत किया जा सकेगा। अखिलेश यादव पत्‍नी डिंपल यादव के साथ हिबिस्‍कस हेरिटेज नामक आलीशान होटल खोलने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ये एक बेहद आलीशान वीवीआईपी होटल होगा। हालांकि अभी एलडीए के नक्‍शा विभाग को अन्‍य विभागों की अनापत्ति का इंतजार है।

ये भी देखें: ऐसे होता था डीजीपी नियुक्ति में खेल, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

इन्‍हें देनी है एनओसी

अखिलेश यादव के इस होटल का नक्‍शा स्‍वीकृत करने के लिए अधिशासी अभियंता मानचित्र सेल ने मुख्‍य वास्‍तु विद नगर निगम, महाप्रबंधक जल कल विभाग, राज्‍य संपत्ति अधिकारी, संपत्ति विभाग उत्‍तर प्रदेश, नजूल अधिकारी, नजूल विभाग एलडीए और पुलिस महानिदेश सुरक्षा से एनओसी मांगी है। ये एनओसी पंद्रह दिनों के अंदर एलडीए को भेजी जानी है। जिसके बाद ही अखिलेश यादव के होटल हिबिस्‍कस हेरिटेज का नक्‍शा पास हो सकेगा।

ये भी देखें: योगी जी ! यहां तो भूमाफिया दे रहे आपको चैलेंज, 3 दर्जन से ज्‍यादा बेघर

Tags:    

Similar News