Meerut Firing Case: आठ साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, भाई को मारने आए थे लग गई बहन को
Meerut News: थाना सरधना क्षेत्र के कालिंदी गांव में देर शाम 8 साल की बच्ची की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।;
Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के कालिंदी गांव में देर शाम 8 साल की बच्ची की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हमलावर बच्ची के भाई को मारने आए थे। लेकिन बीच में बच्ची आ गई जिससे उसकी गोली लगने से मौत हो गई।
घटना के पीछे 2 साल पुराना विवाद
सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह के अनुसार बच्ची का नाम आफिया है। न्यूजट्रैक को घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावर आफिया के भाई साहिल को मारने आए थे। लेकिन उनकी फायरिंग के बीच बच्ची आ गई। सीने में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका के भाई साहिल का करीब 2 साल पहले गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते आज शाम हमलावर साहिल को मारने आए थे। लेकिन जैसे ही हमलावरों ने फायरिंग की बीच में साहिल की छोटी बहन आफिया आ गई। गोली उसके सीने में लगी। आफिया की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी के अनुसार घटना में मसरूर और कामरान नाम के दो युवकों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।