अखिलेश- BJP का हर सदस्य एक-एक स्वेटर दे देता, तो ठंड से बच जाते बच्चे

Update:2018-01-07 13:46 IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था, सरकारी स्कूलों में बच्चों को अब तक स्वेटर नहीं देने और किसानों की समस्याओं को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। कहा, कि 'पिछले 10 महीने में इस सरकार ने काम का ढिंढोरा पीटने के अलावा और कोई काम नहीं किया।'

यूपी के पूर्व सीएम ने ये बातें रविवार (07 जनवरी) को राजधानी के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव और अगला लोकसभा चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराने को लेकर शनिवार (06 जनवरी) को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की सफलता से उत्साहित अखिलेश ने कहा, कि 'बीजेपी राज्य में लाखों करोड़ों कार्यकर्ता होने का दावा करती है। अगर बीजेपी का हर सदस्य एक-एक स्वेटर भी दे देता तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आधी सर्दी बीत जाने के बावजूद स्वेटर के बिना ठिठुरना नहीं पड़ता।'

ये भी पढ़ें ...EVM के मुद्दे पर पूर्व CM अखिलेश ने की बैठक, बसपा-कांग्रेस ने बनाई दूरी

प्रदेश के बेशर्म मंत्री उड़ा रहे गरीबी का मजाक

अखिलेश ने लगातार हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, कि 'कैसी सरकार है ये, जिसके नेता तो गर्म कपड़ों में कमरे के अदंर व्लोयर से सर्दी दूर कर रहे हैं लेकिन लाखों बच्चों का ऐसे ही छोड़ दिया गया है। ये एक ऐसी सरकार है जो इसे अपनी विफलता नहीं मानती। विपक्ष जब सवाल उठाता है तो सरकार के मंत्री बेशर्मी से जवाब देते हैं कि उनके यानि मेरे बच्चों को स्वेटर पहुंचा दिए जाएंगे। ऐसे लोग मेरा नहीं, गरीबों का और गरीब बच्चों का मजाक उड़ा रहे हैं। इसी से पता चलता है कि गरीबी और गरीबों की बात करने वाली पूंजीपतियों की सरकार गरीबों के प्रति कितनी संवेदनशील है।'

ये भी पढ़ें ...लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस रहे अखिलेश यादव, खास होगी प्लानिंग

...तो ईवीएम में घपला क्यों नहीं हो सकता?

अखिलेश ने कहा, कि 'सपा देश में लोकतंत्र बचाने के काम में लगी है। इसीलिए शनिवार को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई थी। इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे। बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर सभी दलों को एक साथ आना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक बिजली मीटर और पेट्रोल पंप पर चिप से चोरी हो सकती है तो ईवीएम में घपला क्यों नहीं हो सकता है? ईवीएम से सभी दलों का विश्वास उठता जा रहा है। इस मामले में सभी दलों को एक साथ एक मंच पर आना चाहिए।' हालांकि, कल की अखिलेश की बैठक में कांग्रेस और बसपा के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए थे।

ये भी पढ़ें ...UP:चुनावी साल में LED VAN से विज्ञापन पर अखिलेश ने फूंके 85 करोड़,योगी ने अब तक कितने -आरटीआई खुलासा

बीजेपी ने चुनाव धर्म पर लड़ा

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, कि 'एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स इतना बढ़ा दिया गया है कि अब राजधानी से दिल्ली या आगरा जाना बहुत महंगा हो गया है। उनके कार्यकाल में बने एक्सप्रेसवे पर पहले कोई टैक्स नहीं था।' अखिलेश बोले, 'सपा विकास के रास्ते पर चलती है लेकिन यूपी में पिछले साल हुआ चुनाव विकास पर नहीं धर्म पर था। बीजेपी ने बात तो विकास की कि लेकिन चुनाव धर्म पर लड़ा।'

उल्टे सिपाही को ही सस्पेंड कर दिया

सपा अध्यक्ष ने कहा, कि 'लागत मूल्य भी नहीं मिलने पर किसानों ने अपना आलू सड़कों पर विधानसभा के सामने फेंक दिया। लेकिन सरकार ने किसानों की मदद करने के बजाय सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई की। सिर्फ इसलिए कि किसानों ने ये काम कैसे किया।'

नेताजी जहां से चाहें लड़ें लोकसभा चुनाव

अखिलेश ने आगे कहा, कि सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए वो जी-जान से जुटे हैं। राम मनोहर लोहिया के बताए रास्ते पर चलते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर पार्टी आगे बढ़ती रहेगी। नेताजी जहां से चाहेंगे, लोकसभा का अगला चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।'

Tags:    

Similar News