Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे और अजीत पवार बनेंगे डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री के लिए इस नेता के नाम पर लगी मुहर!

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। इसके बाद से मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रहा संशय लगभग दूर हो गया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-27 16:32 IST

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। इसके बाद से मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रहा संशय लगभग दूर हो गया है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने सीएम और डिप्टी सीएम के अपने फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व के फैसले के बाद ही एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन के जरिए वार्ता की गई। इस दौरान उन्हें अगले सीएम के बारे में जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि यह बातचीत 25 नवंबर को देर रात हुई थी। इसके बाद ही 26 नवंबर को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

अगले एक-दो दिन में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जा सकती है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुने जाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। वहीं, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता शरद पवार को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही गई है। इसके साथ ही शिवसेना और एनसीपी को कई अहम मंत्रालय भी दिए जाने को लेकर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय और एनसीपी को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि अजीत पवार ने पहले ही देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर समर्थन दे दिया है। इसके बाद एकनाथ शिंदे के तेवर कुछ नरम हुए हैं। पड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि यदि डिप्टी सीएम के पद का ऑफर एकनाथ शिंदे स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें केंद्र सरकार की कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। 

शीर्ष नेतृत्व का फैसला मंजूर : एकनाथ शिंदे

वहीं, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें मंजूर है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार बनाने को लेकर कोई भी अड़चन नहीं है। 

वहीं, मुंबई के शिवाजी पार्क में दो दिसंबर को शपथ ग्रहण किए जाने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

Tags:    

Similar News