Maharashtra Politics : 'पीएम मोदी जो भी निर्णय लेंगे, वह हमें मंजूर है', सीएम पद पर सस्पेंस के बीच बोले एकनाथ शिंदे
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया है।
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे, वह उन्हें मंजूर है। उन्होंने दावा किया कि सरकार बनाने को लेकर कोई भी अड़चन नहीं है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कभी भी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा है, हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। सीएम का मतलब आम आदमी होता है, मैंने यही सोचकर काम किया...हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने नागरिकों का दर्द देखा है, उन्होंने कैसे अपना घर चलाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी निर्णय लेंगे, वह हमें मंजूर है। उन्होंने कहा कि सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता ने महायुति को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि जैसे मोदी जी ने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है, दुनिया के देशों संबंध बनाए हैं। महाराष्ट्र को भी उसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने सरकार बनाने को लेकर कोई अड़चन नहीं है, भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह शिवसेना को मंजूर है।
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी
उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद महायुति की और जिम्मेदारी बढ़ गई है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी। हमें राज्य को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से हमारी बातचीत भी हुई है। उनसे भी हमने कहा है कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमारा समर्थन उसके साथ है।
बता दें कि महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देवेंद्र फडणवीस शीर्ष दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। शिवसेना के कई नेताओं ने मंगलवार को महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बने रहने का समर्थन किया है। हालांकि, अंतिम फैसला एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सलाह लेने के बाद होने की उम्मीद है।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी बहुमत मिला है। महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना - एकनाथ शिंदे और एनसीपी - अजीत पवार) ने महाराष्ट्र चुनाव में 288 सीटों में से 235 सीटें जीतकर निर्णायक जीत हासिल की, जिसमें भाजपा ने 131 और शिवसेना व एनसीपी ने क्रमश: 57 व 41 सीटें हासिल की हैं।