नमामि गंगे की धज्जियां उड़ा रहे ADM, खुलेआम की यमुना में URINE

Update:2016-02-22 14:20 IST

इलाहाबादः एक ओर भारत सरकार ने गंगा-यमुना की सफाई के लिए अलग मंत्रालय बनाया है। नामामि गंगे प्रोजेक्ट के जरिए उसकी सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं उनके ही अफसर उसे खुलेआम मैला करने में लगे हैं। एक अफसर गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम इलाहाबाद में खुलेआम यूरिन करते दिखाई दिए।

क्‍या है पूरा मामला?

-इलाहाबाद में त्रिवेणी महोत्सव की शुरुआत 23 फरवरी को होनी है, इसमें देश भर की नामचीन हस्तियां आ रही हैं।

-इसके लिए डीएम इलाहाबाद पत्रकार वार्ता कर रहे थे।

-वहां मौजूद एडीएम नजूल ओपी श्रीवास्तव को पेशाब (यूरिन) लगी।

-साहब ने यमुना नदी में ही खुलेआम यूरिन कर दिया।

-उनकी ये करतूत मीडिया के एक कैमरा मैन ने कैद कर ली।

डीएम ने क्‍या कहा?

-एक तरफ यहां माघमेला चल रहा है वहीं हम सब गंगा यमुना की सफाई के प्रति बहुत सजग है।

-इसके लिए टेम्परेरी टॉयलेट की व्यवस्थाएं की गईं हैं, नमामि गंगे की विशेष तौर पर टीम भी रेकी के लिए लगाई गई है ।

-नदियों में कोई यूरिन ना कर सके इसकी रोकटोक के लिए 60 दस्ते के साथ एक हजार वॉलेंटियर भी मुस्तैद रहते हैं।

Tags:    

Similar News