BJP के हमदर्द बोले- दुर्भाग्य ! जो आतंकी पकड़े जाते हैं वो 'मुसलमान'
राज्यसभा सांसद अमर सिंह शनिवार को विश्व भारती प्रवासी सम्मलेन में भाग लेने वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी।
वाराणसी : राज्यसभा सांसद अमर सिंह शनिवार को विश्व भारती प्रवासी सम्मलेन में भाग लेने वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मुसलमान आतंकी नहीं होते, लेकिन दुर्भाग्य है कि जो आतंकी पकड़े जाते हैं वो मुसलमान होते हैं। अमर ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली मनाने अयोध्या गए, तो इससे दूसरे लोगों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है। वहीँ अमर सिंह ने अखिलेश यादव को अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सम्मान देने की नसीहत भी दी। अमर सिंह ने कहा कि जब तक मैं मुलायम सिंह के साथ रहा आजम खान नामक गधे की दुलत्ती सहता रहा।
मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं
-अमर सिंह ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के टक्कर में 1 से 10 स्थान तक कोई नेता नहीं है।
-भारत में मोदी के अलावा कोई चेहरा नहीं।
-सब उनके घूटने के बराबर हैं।
-हार्दिक पटेल केशुभाई पटेल से बड़े नही है।
-कांग्रेस के बैशाखी बने केशुभाई की समानता को तोड़ नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात के सीएम बने।
यह भी पढ़ें .... सपा अध्यक्ष पर अमर सिंह का वार, बोले- अखिलेश-राहुल की जोड़ी फिसड्डी
कुछ लोग मोदी को कर रहे बदनाम
-अमर सिंह ने ताजमहल पर चालीसा पढ़ने के सवाल पर कहा कि ताजमहल घोषित मकबरा है।
-वहां चालीसा पढ़ना अनावश्यक है।
-पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।
-जैसे गौ रक्षा के नाम पर करते थे।
यह भी पढ़ें .... VIDEO: PM मोदी पर जब हुई अभद्र टिप्पणी तो हंस रहे थे अमर सिंह, अब दे रहे सफाई
बता दें, कि 16 अक्टूबर को अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि ताजमहल का कोई चरित्र नहीं है। ये घोषित स्मारक है। ये प्यार का प्रतीक है और हमेशा रहेगा।
अमिताभ पर भी बोले अमर
-अमिताभ बच्चन गुजरात चुनाव प्रचार करें तो अच्छी बात है।
-अभी तक उन्होंने केवल राजनीति पार्टियों से लाभ ही लिया है।
यह भी पढ़ें .... आजम ने अमर सिंह पर साधा निशाना, बोले- हमें दलालों की जरूरत नहीं, वो हमेशा जलील रहेंगे
अखिलेश अपने पिता को सम्मान दें
-अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश अपने पिता को सम्मान दें।
-उसके बाद निकाय चुनाव की रणनीति बनाएं।