मुजफ्फरनगर. कभी मायावती का मूर्ति तोड़ने वाले अमित जानी ने शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो का बर्थडे धूमधाम से मनाया। 60 किलो का केक काटने के बाद जानी ने कहा, ''मैं मायावती जी का प्रशंसक हूं। मूर्ति तो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के कहने पर तोड़ी थी।''
चुनाव लड़ रहे अमित जानी
-अमित जानी की पार्टी उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना है।
-वह मुजफ्फरनगर से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं।
-अपने चुनाव कार्यालय के उदघाटन के अवसर मायावती का जन्मदिन मनाया।
अमित ने और क्या कहा?
-हमने मायावती का जन्मदिन सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाया।
-राजनीति में सहिष्णुता, भाईचारा और आपसी सामंजस्य होनी चाहिए।
-प्रतिमा तोड़ना समाजवादी पार्टी का एजेंडा है।
-दुर्भाग्य से हम समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह के सिपाही थे।
-मुलायम के आदेश पर हमने उस प्रतिमा को तोड़ा।
-अब हमें उनकी नीति समझ में आ गई है।
-अखिलेश जी ने मूर्ति तुड़वाई और कहने लगे कि ये असामाजिक तत्व है।
-अगर उस समय मैंने बयान दे दिया होता तो वे 120 बी, देशद्रोह के मुजरिम होते।