मेरठः एआईएमआईएम के प्रेसीडेंट असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता के जय बोलने से इनकार करने पर विवाद बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना ने घोषणा की है कि 23 मार्च को दिल्ली में स्थित ओवैसी के घर पर तिरंगा फहराया जाएगा।
क्या कहते हैं उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के प्रेसीडेंट
-अमित जानी ने कहा कि भारत माता की जय बोलना राष्ट्रधर्म है।
-दुनिया के बाकी देश लैंड हैं जबकि भारत मदरलैंड है।
-उन्होंने कहा कि अशफाक उल्ला खॉं भारत को मादर-ए-वतन कहते थे।
यह भी पढ़ें... ओवैसी के बयान पर भड़कीं साध्वी प्राची, कहा- देशद्रोहियों की यही फितरत
-वह स्वीकारते थे कि भारत उनकी मां है।
-ओवैसी बंधु इसका जवाब दें क्या अशफाक उल्ला खॉं मुसलमान नहीं थे?
-उन्होंने कहा कि 23 मार्च को वह ओवैसी के आवास को गंगाजल से धुलकर झंड़ा फहराएंगे।
-आमीन और ओवैसी बंधुओं में हिम्मत है तो हमें रोक कर दिखाएं।
यह भी पढ़ें... VIDEO: जावेद ने ओवैसी को बताया मोहल्ले का लीडर, कहा- भारत माता की जय