PM मोदी ने चिट्ठी भेजकर अनुष्का शर्मा को पर्सनली किया इनवाइट

Update:2017-09-18 09:54 IST

मुंबई: अनुष्का शर्मा को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मानित किया गया है। इस पर अनुष्का ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि -उन्हें प्रधानमंत्री ने इनवाइट किया है। ( I am honoured to be a part of #SwachhBharat campaign and will do my best for the noble initiative of #SwachhataHiSeva (2/2)। )P

2 अक्तूबर को गांधी जयंती आने वाली है जिसके चलते उन्होंने अनुष्का को चिट्ठी भेजकर पर्सनली इन्वाइट किया, जिसमें उन्होंने अनुष्का को बताया कि गांधी जी स्वच्छता में काफी विश्वास करते थे। जिसके चलते मोदी ने गांधी जी के इस दिन को खास बनाने के लिए स्वच्छ ही सेवा अभियान की शुरुआत की।

Tags:    

Similar News