नई दिल्ली: GST के लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने जल्द ही लोगों को राहत देने की तरफ इशारा किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि में दो स्लैब को खत्म किया जाएगा और उसकी जगह एक स्लैब को लाया जाएगा।
जेटली ने कहा कि GST काउंसिल सितंबर तक इस पर फैसला ले लेगी कि दोनों हटाए गए स्लैब की दर के बाद नया स्लैब क्या हो सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि अभी GST में 0 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब हैं।
यह भी पढ़ें: 5 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने चुनी जीएसटी कंपोजीशन स्कीम : हसमुख
जेटली ने कहा कि दो स्लैब को खत्म करने से पहले सरकार को इसका ऑप्शन ऐसे देखना होगा कि जिससे महंगाई भी न बढ़े। इसके साथ ही संसद ने जम्मू-कश्मीर के लिए CGST और SGST बिल को पास कर दिया है।