Kanpur News: सस्ती दवाओं पर ब्रेक! जन औषधि केंद्र बंद होने से मरीज परेशान

Kanpur News: यह टेंडर 2023 में लागू किया गया था, जिसकी अवधि 4 फरवरी 2025 को समाप्त हो गई। टेंडर में बदलाव के कारण संस्थान में अब जन औषधि केंद्र नहीं चलाया जा सकता।;

Report :  Avanish Kumar
Update:2025-02-11 20:11 IST

Kanpur News

Kanpur News: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत देशभर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जिनका उद्देश्य आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। इस योजना से लाखों मरीजों को लाभ मिल रहा है, लेकिन हाल ही में शहर के हृदय रोग संस्थान में संचालित जन औषधि केंद्र बंद कर दिया गया है। इसका मुख्य कारण टेंडर प्रक्रिया में संस्थान का नाम न होना बताया जा रहा है।

जन औषधि केंद्र बंद होने से मरीजों को अब महंगी दरों पर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। पहले यह दवाएं सरकारी दरों पर उपलब्ध थीं, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलती थी। लेकिन अब उन्हें अस्पताल के बाहर स्थित निजी मेडिकल स्टोर्स से ऊंची कीमत पर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

टेंडर प्रक्रिया के कारण बंद हुआ केंद्र

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जोगेन्दर सिंह ने बताया कि जन औषधि केंद्रों का संचालन शासन स्तर से निर्धारित टेंडर प्रक्रिया के तहत किया जाता है। पिछली बार जारी टेंडर में हृदय रोग संस्थान का नाम शामिल था, लेकिन इस बार के टेंडर में इसे जगह नहीं मिली। यह टेंडर 2023 में लागू किया गया था, जिसकी अवधि 4 फरवरी 2025 को समाप्त हो गई। टेंडर में बदलाव के कारण संस्थान में अब जन औषधि केंद्र नहीं चलाया जा सकता।

मरीजों की बढ़ी समस्याएं

इस केंद्र से सस्ती दवाएं मिलने के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को राहत मिलती थी। अब इसके बंद होने से वे महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर हो गए हैं। कई मरीजों ने शिकायत की है कि पहले जो दवा उन्हें कम कीमत पर मिल जाती थी, अब उसके लिए दोगुनी रकम चुकानी पड़ रही है।

मांग को लेकर मरीजों की अपील

मरीजों और उनके परिजनों ने जन औषधि केंद्र को दोबारा शुरू करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह केंद्र फिर से खुलना चाहिए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को राहत मिल सके। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर विचार कर कोई समाधान निकाला जाए।

Tags:    

Similar News