दिल्ली पर सुप्रीम फैसला के बाद अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर मचा बवाल, जेटली ने भी दिया जवाब
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने बुधवार (4 जुलाई) को दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच काफी समय से चल रहे गतिरोध पर विराम लगाते हुए बड़ा फैसला सुनाया था। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने उपराज्यपाल को मंत्रीपरिषद की सहायता और सलाह पर कार्य करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें: SC ने सुनाया फैसला, LG नहीं हैं दिल्ली के बॉस, सरकार संग मिलकर करें काम
ऐसे में इस मामले के बाद अब अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है। जहां अब केजरीवाल सरकार इसे अपने अधीन बता रही है तो वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली अब सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है। जेटली ने एक ब्लाक लिखकर केजरीवाल पर पलटवार किया।
अरुण जेटली ने संवैधानिक पक्ष पर अपनी राय रखी
उन्होंने अपने ब्लॉक में न सिर्फ संवैधानिक पक्ष पर अपनी राय रखी बल्कि अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार को करारा जवाब भी दिया। जेटली ने लिखा कि, ‘अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तौर पर कहा है कि दिल्ली एक केंद्रशासित राज्य है, इसलिए इसकी तुलना अन्य राज्यों से नहीं की जा सकती।’
अरुण जेटली ने ये भी लिखा कि, ‘एक तरीके से उपराज्यपाल प्रशासनिक कार्यों के लिए नियुक्त प्रतिनिधि है। ऐसे में आप उपराज्यपाल की तुलना भी राज्यों के गवर्नर से नहीं कर सकते।’ इसके अलावा जेटली ने अपने ब्लॉक में और भी कई बातें लिखी हैं।