विपक्ष के सवाल पर जेटली का जवाब- 2000 के नोट बंद करने का कोई प्लान नहीं
जेटली ने कहा कि 2000 रुपए का नोट बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, उन्होंने नए सिक्के शुरू करने पर कोई टिप्पणी नहीं की।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद नरेश अग्रवाल ने बुधवार (26 जुलाई) को राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तंज कसते हुए कहा कि क्या सरकार 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद करके 1000 रुपए का सिक्का लाने का मन बना रही है।
इस पर जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि 2000 रुपए का नोट बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, उन्होंने नए सिक्के शुरू करने पर कोई टिप्पणी नहीं की। दरअसल, काफी समय से खबरें हैं कि 200 रुपये के नोट की छपाई के चलते 2000 के नोट की छपाई रोक दी है।
बता दें कि, मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी का फैसला लिया था। इसके बाद 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे। इनकी जगह आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट छापे और इन्हें सर्कुलेशन में लाया गया।
यह भी पढ़ें ... बाजार में जल्द आने वाला है 200 रुपए का नोट, RBI ने शुरू की छपाई
क्या बोले नरेश अग्रवाल ?
एक परंपरा रही है कि जब सेशन चल रहा होता है। सरकार अपने नीतिगत फैसलों की जानकारी सदन में देती है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद करने का ऑर्डर दिया है। आरबीआई 2000 रुपए के 3.2 लाख नोट छाप चुकी है। जब एक नोटबंदी हो चुकी है तो इसकी जरूरत क्यों पड़ रही है। वित्त मंत्री को इस पर मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए।
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा ?
यह एक गंभीर मुद्दा है। मीडिया के मुताबिक, सरकार ने 2000 के नोट पर अटकलें चल रही है। बाजार में बहाने बनाकर नोट लेने से इंकार किया जा रहा है। लोगों के बीच 1000, 500 और 200 रुपए के सिक्के आने की भी अटकलें हैं। सरकार को इस बारे में सच्चाई बतानी चाहिए। अगर सिक्के आए तो हमें भी इन्हें रखने के लिए बैग (पर्स) खरीदने होंगे। अभी तक तो हमारी बहनों के पास पर्स होते हैं। इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें ... भारत सरकार का फैसला, जल्द जारी होगा एक रुपए का नया नोट
क्या बोले जेडीयू सांसद शरद यादव ?
सरकार ने 2000 रुपए के नोटों को लेकर हालात साफ नहीं किए तो अफवाहों का बाजार गर्म होगा। यह देश अफवाहें खाता-पीता और अफवाहें ओढ़ता है। लोग सबसे ज्यादा इन्हीं पर ध्यान देते हैं। वित्त मंत्री सच्चाई बताएं, वरना लोग नोट लौटाने लगेंगे।
क्या बोले राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन?
पीजे कुरियन ने नरेश अग्रवाल के सवाल उठाने पर कहा कि नए नोटों की छपाई नहीं करना आरबीआई का एक्शन है। इस पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि नोटबंदी का फैसला तो सरकार ने लिया था, आरबीआई ने नहीं। बैंक के बोर्ड ने विरोध किया था, सरकार ने फिर भी नोटबंदी को लागू की।