'संसद के शीतकालीन सत्र' पर तू-तू, मैं-मैं, जेटली ने दिया सोनिया को ये जवाब
जेटली ने गुजरात के राजकोट में मीडिया से कहा, "ऐसा कई बार हुआ है कि जब चुनावों के दौरान संसद सत्र की तारीख बदली गई है।;
गांधीनगर : संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने में जानबूझकर देर किए जाने के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि संसद का सत्र निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा। पहले भी कांग्रेस सरकार ने संसद सत्र बुलाने में कई बार देरी की थी।
जेटली ने गुजरात के राजकोट में मीडिया से कहा, "ऐसा कई बार हुआ है कि जब चुनावों के दौरान संसद सत्र की तारीख बदली गई है। इसे इस तरह से निर्धारित किया जाता है कि चुनावी अभियान में सत्र के कारण कोई परेशानी न आए।"
जेटली ने कहा, "उन्होंने (कांग्रेस ने) 2011 में ऐसा किया था, यहां तक कि उससे पहले भी संसद के सत्र स्थगित किए गए हैं। सभी मुद्दों को उठाया जाएगा, और कांग्रेस का खुलासा किया जाएगा।"
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर संसद के शीतकालीन सत्र को 'तुच्छ आधार' पर स्थगित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात में चुनाव है, सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अभी सत्र बुलाना नहीं चाहती।
--आईएएनएस