ASEAN समिट : फिलीपींस में 9 साल के कार्लो से मिले मोदी, वजह है दिलचस्प
आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महावीर फिलीपींस फाउंडेशन का दौरा किया।;
मनीला : आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महावीर फिलीपींस फाउंडेशन का दौरा किया। इस फाउंडेशन ने प्रसिद्ध 'जयपुर फुट' के साथ देश में हजारों दिव्यांग लोगों के पुनर्वास में मदद की है।
यह भी पढ़ें .... मनीला में मोदी : अपने नाम पर बनीं राइस लैब का किया इनॉगरेशन, चलाया फावड़ा
पीएम ने मनीला के महावीर फिलीपीन फाउंडेशन में बुलकान प्रांत के नौ साल के कार्लो माइगेल सिलवानो से बातचीत की। पीएम मोदी ने खुद कार्लो से मुलाकात के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। पीएम ने लिखा, 'मेरे छोटे से दोस्त ने मुझे बताया कि वह बड़ा होकर पुलिसवाला बनना चाहता है। यह देखकर खुशी हुई कि जयपुर फुट इस बच्चे और इसके जैसे कई युवाओं की आकांक्षाओं को पंख दे रहा है।' पीएम ने बताया कि मनीला में महावीर फाउंडेशन का उनका दौरा शानदार रहा। पीएम मोदी ने महावीर फिलीपींस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।
मोदी ने कहा कि इस फाउंडेशन ने कई जरूरतमंदों को जयपुर फुट उपलब्ध कराकर उनका जीवन बदल दिया है। मोदी ने फाउंडेशन में कई लाभार्थियों से बातचीत भी की।
कार्लो फिलीपींस में हजारों लोगों में से एक है, जिसे इस फाउंडेशन में भारत निर्मित जयपुर फुट लगाया गया है। महावीर फिलीपींस फाउंडेशन जयपुर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का एक सहयोगी केंद्र है, जिसे जयपुर कृत्रिम फुट अंग के नाम से जानते हैं।
बता दें कि महावीर फाउंडेशन के बने कृत्रिम पैर काफी सस्ते होते हैं। 40 साल पहले भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने जयपुर फुट बनाया था। जयपुर फुट ऐसे लोगों को लगाया जाता है जिनका पैर घुटने के नीचे से कटा हो। 1989 में शुरू हुए इस फाउंडेशन ने फिलीपींस में 15 हजार लोगों को नया जीवन दिया है। इस साल अकेले फिलीपींस के 757 दिव्यांग लोगों को फाउंडेशन के कार्यक्रम से लाभ मिला है।
फिलीपींस पहुंचने से पहले पीएम ने खुद इस संस्था का जिक्र किया था। भारत सरकार उनके इन प्रयासों पर गर्व महसूस करती है।
यह भी पढ़ें .... मनीला में मोदी नीति : रामायण देखी और चीन के खिलाफ खोल दिया मोर्चा
�