Aaj Ka Mausam 15 March: यूपी में सूर्य की तपिश का कहर, कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना

Aaj Ka Mausam: मार्च के महीने में यूपी में सूर्य की तेज़ तपिश जारी है, जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुँच चुका है। 15-17 मार्च को कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है।;

Update:2025-03-15 07:17 IST

Aaj Ka Mausam (Pic: Social Media)

Aaj Ka Mausam 15 March: मार्च के महीने में सूर्य की तीव्र तपिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, और कुछ क्षेत्रों में तो यह 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम की इस कड़ी तपिश के बीच, कुछ जिलों में हल्की बारिश के छींटे पड़े हैं, लेकिन फिर भी लोगों को ठंडक की राहत नहीं मिली। मौसम विभाग के ताजे अपडेट के अनुसार, 15 से 17 मार्च के बीच प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

IMD के मुताबिक, शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। अनुमान है कि प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है, जिनमें झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद, कासगंज, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बरेली, रामपुर और अमरोहा शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 16 और 17 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के छींटे पड़ने की संभावना बनी हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटे में यूपी के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा।

झांसी बना सबसे गर्म जिला

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अचानक वृद्धि देखने को मिली है। लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को झांसी को यूपी का सबसे गर्म जिला माना गया, जहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अयोध्या में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News