जो डरपोक थे, वो पाकिस्तान भाग गए, हम जियालों की औलाद हैं', ओवैसी बोले- हम सिर नहीं झुकाएंगे'

असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में मस्जिदों को ढकने पर केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है और मस्जिदों को कयामत तक आबाद रखा जाएगा, क्योंकि यह धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है।;

Update:2025-03-15 08:28 IST

सीएम योगी के बयान पर ओवैसी का पलटवार (न्यूजट्रैक)

होली के दिन उत्तर प्रदेश में कई मस्जिदों को ढकने के मामले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला है। हैदराबाद में आयोजित एक जलसे को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के साथ अब दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। ओवैसी ने कहा, "कोई कहता है कि अगर तुम्हें डर है, तो नमाज न पढ़ो, घर में बैठकर रहो। एक और व्यक्ति ने कहा कि जैसे मस्जिदों को ढक दिया गया है, वैसे ही तुम भी अपना सिर ढक लो और घर से बाहर मत निकलो। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि दवाखाने में मुसलमानों के लिए अलग से हिस्सा रखा जाए। और एक टिप्पणी यह भी की जाती है कि अगर हम सत्ता में आए तो बंगाल से मुसलमानों को बाहर निकाल देंगे।"

ओवैसी ने आगे कहा कि यह लोग भूल जाते हैं कि वे वही लोग हैं जो पाकिस्तान भाग गए थे। उन्होंने कहा, "वह डरपोक थे जो पाकिस्तान भाग गए, जबकि हमारे पूर्वज ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपनी मातृभूमि माना और हम हमेशा इसे अपनी मातृभूमि मानते रहेंगे।" ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान जाने वालों की औलाद की तुलना हमारे पूर्वजों से नहीं की जा सकती, जिन्होंने कभी भारत को छोड़ने का विचार भी नहीं किया।

ओवैसी ने मस्जिदों के महत्व पर भी बात की और कहा, "तुम लाख कोशिश कर लो, हम तुम्हारे लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करेंगे। तुम हारोगे।" उन्होंने यह भी कहा कि एक मुख्यमंत्री ने जुमे की नमाज को लेकर बयान दिया था कि इसे घर में भी पढ़ा जा सकता है, जिस पर ओवैसी ने कहा, "आप कब से आलिम बन गए? अब मुझे आपसे दीन सीखना है?" उन्होंने स्पष्ट किया कि मस्जिद धार्मिक स्वतंत्रता का प्रतीक है, और भारत का संविधान हमें यह अधिकार देता है। ओवैसी ने कहा कि मस्जिद कयामत तक रहेगी, और हम इसे आबाद करते रहेंगे, क्योंकि हमारा संविधान, विशेष रूप से आर्टिकल 25, हमें अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का पूरा अधिकार देता है।

ओवैसी ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाते हुए कहा कि भारत में मुस्लिमों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। वे लोकतांत्रिक तरीके से इसका मुकाबला करेंगे और उनकी आवाज हमेशा उठेगी।

Tags:    

Similar News