Haryana News:होली के दिन भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में होली के दिन भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हत्या जमीन विवाद के चलते हुई। पड़ोसी ने तीन गोलियां दागीं और फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
BJP leader shot dead in Sonipat (Photo: Social Media)
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में होली के दिन भाजपा नेता और मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर तीन गोलियां दागी गईं। बताया जा रहा है कि यह हत्या जमीन विवाद के चलते की गई। सुरेंद्र को उनके पड़ोसी ने गोली मारी, जिसके साथ उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में पड़ोसी ने सुरेंद्र की हत्या कर दी।
घटना शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे जवाहरा गांव में हुई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने अपने पड़ोसी से उसकी बुआ के नाम की जमीन खरीदी थी, लेकिन पड़ोसी उसे जमीन पर कदम रखने से रोक रहा था।
माथे और पेट में मारी गोली
मृतक सुरेंद्र ने जमीन पर खेती शुरू की, जिससे नाराज पड़ोसी ने तीन गोलियां दाग दीं। वारदात से कुछ देर पहले ही सुरेंद्र ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से होली मनाई थी। जब वह घर लौटे, तभी पड़ोसी ने उन पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए सुरेंद्र एक दुकान में घुसे, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए और माथे और पेट में गोली मारकर फरार हो गए।
हत्या और वजह भी हो सकती है
इस वारदात के पीछे एक और वजह भी बताई जा रही है। सुरेंद्र की पत्नी ने 2022 में सरपंच चुनाव लड़ा था, जिसमें मामूली अंतर से हार गई थीं। इस दौरान कृष्ण सरपंच उनके विरोधी थे, जिनसे उनका विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इस रंजिश के चलते भी सुरेंद्र को निशाना बनाया गया हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।