Munger Encounter: मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, हथियार छीनकर भाग रहा था

Munger Encounter: जब पुलिस टीम मुख्य आरोपी को पकड़ने जा रही थी, तभी एक हादसा हो गया और मुफ्फसिल थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एसएचओ समेत चार लोग घायल हो गए। इसी बीच, गिरफ्तार गुड्डू यादव ने एक सिपाही का हथियार छीन लिया, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चला दी।;

Update:2025-03-15 13:09 IST

Munger Encounter (Photo: Social Media)

Munger Encounter: मुंगेर में ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या के आरोपी गुड्डू यादव को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गुड्डू ने मुफस्सिल थाना के एक जवान की राइफल छीनकर पुलिसकर्मियों पर तान दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे गुड्डू के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस को गुड्डू से हथियार छीनने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब उसने पुलिस जवान की राइफल छीनी, तो आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चला दी, जो उसके बाएं पैर में लगी। घायल गुड्डू को पुलिस ने तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरे आरोपी को पकड़ने के दौरान पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त

गुड्डू के बाद पुलिस जब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नंदलालपुर गांव जा रही थी, तो रास्ते में पुलिस वाहन पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने अस्पताल पहुंचकर घायल अधिकारियों का हालचाल लिया।

मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी

एसपी के अनुसार, ASI संतोष कुमार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार को हुई थी हत्या

शुक्रवार को ASI संतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मुंगेर के नंदलालपुरा इलाके में विवाद सुलझाने पहुंचे थे। वहां दो परिवारों के बीच झगड़ा हो रहा था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से ASI संतोष के सिर पर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी हालत नाजुक होने के चलते उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी थी, जिसके तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने पहुंची, जहां एनकाउंटर में गुड्डू यादव घायल हो गया।

Tags:    

Similar News