आजम बोले- काम कम है इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा हो जाते हैं, रोजगार मिले तो बदलाव आएगा

शहर पश्चिमी और शहर दक्षिण से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार (17 फरवरी) को जनसभा करने आए नगर विकास मंत्री आजम खान ने मुस्लिमों से सपा के साथ रहने की अपील की।;

Update:2017-02-18 09:07 IST
आजम बोले- काम कम है इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा हो जाते हैं, रोजगार मिले तो बदलाव आएगा

 

इलाहाबाद: शहर पश्चिमी और शहर दक्षिण से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में शुक्रवार (17 फरवरी) को जनसभा करने आए नगर विकास मंत्री आजम खान ने मुस्लिमों से सपा के साथ रहने की अपील की। आजम ने आरएसएस पर चुटकी लेते हुए कहा कि आरएसएस वाले मुस्लिमों के अधिक बच्चों को लेकर परेशान रहते हैं। अगर पूरा देश आरएसएसमय हो जाए तो देश का क्या होगा। वह तो शादी ही नहीं करते हैं। अरे भाई, काम कम है इसलिए बच्चे ज्यादा हो जाते हैं। रोजगार मिल जाए तो इसमें बदलाव आ जाएगा।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

बुरे दिन शुरू हो जाएंगे

-आजम ने कहा कि अगर बसपा को वोट किया तो बुरे दिन शुरू हो जाएंगे।

-आजम ने कहा कि बसपा और बीजेपी मिलकर सरकार बनाने की फिराक में हैं।

-बहन जी मुसलमानों को टिकट देकर भ्रमित कर रही हैं।

-आजम ने मायावती पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

-आजम बोले मुसलमान पुराना इतिहास देख लें।

-मायावती के शासन में उनके साथ क्या-क्या हुआ?

यह भी पढ़ें ... सपा सरकार पर भड़के केशव मौर्या, कहा- गुंडे चाहे सैफई में या आजम के दरबार में छिप जाएं, बख्शे नहीं जाएंगे

 

अगली स्लाइड में पढ़ें जब आजम ने पीएम मोदी पर कसा तंज ...

पीएम को मोहब्बत की भाषा नहीं आती

-आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला किया।

-उन्होंने कहा कि बीजेपी और मुल्क के बादशाह मुल्क को तोड़ना चाहते हैं

-उन्हें मोहब्बत की भाषा नहीं आती, वो जानवरो के नाम से संबोधित करते हैं।

-पीएम की ये जुबान दिलों को दुखाने वाली है।

-दिल्ली में बैठे बादशाह को यहां बैठी कौम कुत्ते के पिल्ले नजर आती है।

-कभी लव जेहाद, तो कभी घर वापसी के नाम पर वो नफरत फैलाते हैं।

यह भी पढ़ें ... मनोज तिवारी ने पूछा- बेबी को बेस पसंद है, UP को अखिलेश पसंद है में ‘बेबी’ कहीं गैंगरेप वाली तो नहीं

अगली स्लाइड में पढ़ें आजम ने हिन्दू-मुसलमान को क्या बताया ...

हिन्दू-मुसलमान मुल्क की दो आंखें

-आजम ने कहा कि हिन्दू-मुसलमान मुल्क की दो आंखें हैं।

-जिसके बीच प्रेम और मोहब्बत होनी चाहिए।

-बादशाह का नया जुमला नोट बंदी है

-जिसने अंबानी, अड़ानी और माल्या को छोड़कर, महिलाओं, बुजुर्गों और बीमारों सभी को लाइन में खड़ा कर दिया।

-मध्य प्रदेश के सीएम कहते हैं कि आजम से बात करो तो नहाना चाहिए।

-मैं कहता हूं कि चलो कम से कम मेरा नाम लेकर ही नहा लो।

Tags:    

Similar News