Skin Care Tips: जानें स्किन को ग्लोइंग बनाने का आयुर्वेदिक तरीका, शादी सीजन में बहुत काम आएंगे ये टिप्स
Glowing Skin Ke Liye Face Mask: आज हम आपके साथ कुछ ऐसे आयुर्वेदिक टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी स्किन पर गुलाब जैसा निखार और शीशे जैसी चमक आएगी।;
Skin Care Tips In Hindi: हेल्दी, क्लियर और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है। लोग चमकदार स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। महंगी से महंगी क्रीम लगाने से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने तक के सारे उपाय आजमा डालते हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि ग्लोइंग स्किन पाना उतना भी एक्सपेंसिव नहीं है तो? यानी आपको अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है, बल्कि आप घर की ही कुछ चीजों से अपनी स्किन को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
आज हम आपके साथ कुछ ऐसे आयुर्वेदिक टिप्स (Ayurvedic Tips) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी स्किन पर गुलाब जैसा निखार और शीशे जैसी चमक आएगी। तो चलिए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक टिप्स (Ayurvedic Tips For Glowing Skin)।
ग्लोइंग स्किन के लिए आयुर्वेदिक उपाय (Glowing Skin Ke Liye Ayurvedic Upay)
1- एलोवेरा और गुलाब जल का फेस मास्क
स्किन के लिए एलोवेरा और गुलाब जल दोनों ही रामबाण उपाय माने जाते हैं। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को संक्रमण और बैक्टीरिया से बचाने का काम करने के साथ ही स्किन को इवेनटोन और ग्लोइंग बनाते हैं। गुलाब जब में भी मौजूद प्रॉपर्टीज स्किन को हाइड्रेट और चमकदार रखती हैं। साथ ही फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में मददगार साबित होती है।
ऐसे में इन दोनों का फेस मास्क बनाकर चेहरे पर लगाने से आपको कुछ ही समय में दमदार रिजल्ट दिख सकता है। अगर धूप में जा-जाकर चेहरे पर सनबर्न की समस्या हो गई है तो ये फेस मास्क इससे भी छुटकारा दिलाएगा। इसे बनाने के लिए दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल और कुछ बूंद रोज वाटर की डालकर मिक्स करें। फिर साफ चेहरे पर इसे अप्लाई करें। 15 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें।
2- शहद और हल्दी वाला फेस मास्क
हल्दी और शहद कई तरह के स्किन संबंधी परेशानियों को दूर करने में लाभकारी माने जाते हैं। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम्स से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं, शहद में मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे चेहरे पर चमक आती है।
इसे बनाने के लिए 1 टीस्पून शहद में एक चुटकी हल्दी पाउडर को मिलाना है। इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
3- हल्दी और चंदन का फेस मास्क
इसके अलावा चेहरे पर चमक लाने के लिए आप हल्दी और चंदन के फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शादी से पहले कई घरों में दुल्हनों को यह फेस मास्क लगाया जाता है, क्योंकि इससे चेहरे पर निखार और चमक आती है। यह फेस मास्क मुंहासे और पिग्मेंटेशन की भी समस्या को खत्म करने के लिए कारगर है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद चेहरा धो लें।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।